Rajasthan Election 2023: 'राजस्थान की धरती से कांग्रेस को चुन-चुनकर साफ करना है', डूंगरपुर में गरजे PM मोदी

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 7 गारंटियों को शामिल किया है। इनमें परिवार की महिला मुखिया को 10,000 रुपये का वार्षिक सम्मान, 1.05 करोड़ परिवारों के लिए 500 से रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, पशुपालकों से 2 रुपये प्रति किलो की दर से गोबर की खरीद, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) का कानून लाना शामिल है

अपडेटेड Nov 22, 2023 पर 4:57 PM
Story continues below Advertisement
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है। मतगणना 3 दिसंबर को होगी

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के अंतिम दौर में पीएम नरेंद्र मोदी ने ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। पीएम मोदी ने बुधवार को डूंगरपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब राजस्थान में कांग्रेस कभी सत्ता में नहीं आएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने सत्तारूढ़ कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों पर कटाक्ष करते हुए बुधवार को कहा कि 'कांग्रेस के हर झूठे वादे पर, मोदी की गारंटी भारी है।' उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का विश्वास जताते हुए कहा कि राजस्थान में अब कभी भी अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी।

पीएम मोदी डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। पीएम मोदी ने कहा, "मोदी की गारंटी कांग्रेस के हर झूठे वादों पर भारी है। गरीब कल्याण, जनकल्याण को लेकर जहां कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। कांग्रेस ने दशकों के अपने शासनकाल में जो सोचा तक नहीं, वह सब बीते 10 साल में आपके सेवक ने देशवासियों के चरणों में समर्पित कर दिया।"

प्रधानमंत्री ने कहा, "आज मैं मावजी महाराज जी का आशीर्वाद लेते हुए एक भविष्यवाणी करने की हिम्मत कर रहा हूं। इस पवित्र धरती की ताकत है कि मेरे मन में यह विचार आया है और मैं मावजी महाराज से क्षमा मांग कर यह बोलने की हिम्मत कर रहा हूं... पूरे राजस्थान के लोग लिखकर रख लें... इस बार तो नहीं ... अब राजस्थान में कभी भी अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी। कभी भी नहीं। यह मावजी महाराज की धरती से बोले गए शब्द हैं।"


उन्होंने लोगों से कहा, "लोकतंत्र ने आपको कुशासन वाली इस कांग्रेस सरकार को बदलने का मौका दिया है। इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना है।" PM मोदी ने कहा, "कांग्रेस का सूपड़ा साफ करो... राजस्थान को दंगों, अपराधों, बहनों-बेटियों पर अत्याचार और भ्रष्टाचार से मुक्त करो। राजस्थान से कांग्रेस सरकार की विदाई इसलिए भी जरूरी है ताकि यहां केंद्र सरकार की हर योजना तेजी से लागू हो।"

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को पेपर लीक में अग्रणी बना दिया। कांग्रेस ने राजस्थान को तुष्टिकरण में अग्रणी बना दिया। ये है कांग्रेस का चेहरा, चरित्र और कारनामे...। उन्होंने कहा कि और हम बीजेपी के लोग कीचड़ में भी कमल खिलाने वाले लोग हैं। बीजेपी राजस्थान को विकास में अग्रणी बनाएगी।

PM ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में हर सरकारी भर्ती में घोटाला किया है। कांग्रेस के नेताओं और उनके करीबियों के बीच ऐसा कारोबार है कि उनके बच्चे तो अफसर बन गए और आपके बच्चे चुन-चुन करके बाहर कर दिए गए। इसलिए ऐसे लोगों को राजस्थान की धरती से चुन-चुनकर साफ करना है।

ये भी पढ़ें- 'मुख्यमंत्री का बेटा खुद कह रहा पापा की सरकार अब नहीं आएगी', पीएम मोदी का सीएम गहलोत पर तंज

पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में हर सरकारी भर्ती में घोटाला किया है। कांग्रेस के पाले हुए पेपर लीक माफिया ने राजस्थान के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है।" राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 7 गारंटियों को शामिल किया है। इनमें परिवार की महिला मुखिया को 10,000 रुपये का वार्षिक सम्मान, 1.05 करोड़ परिवारों के लिए 500 से रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, पशुपालकों से 2 रुपये प्रति किलो की दर से गोबर की खरीद, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) का कानून लाना शामिल है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।