Assembly Elections 2023 Live: राहुल गांधी के 'पनौती' वाले बयान के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची BJP, खड़गे पर भी कार्रवाई की मांग
पांच राज्यों में जारी चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की 'पनौती' वाली टिप्पणी पर विवाद गरमा गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए 'पनौती' वाले बयान को लेकर बुधवार को राहुल गांधी के खिलाफ आक्रमण तेज कर दिया है। बीजेपी ने बुधवार को चुनाव आयोग से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया।
पार्टी महासचिव राधा मोहन दास अग्रवाल और एक अन्य पदाधिकारी ओम पाठक सहित पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ भी निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की। उन पर यह झूठा दावा करने का आरोप लगाया कि पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उनकी जाति गुजरात की अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) सूची में शामिल थी। पाठक ने कहा कि घांची जाति को 1999 में ओबीसी सूची में शामिल किया गया था जबकि मोदी 2001 में मुख्यमंत्री बने थे।