Rajasthan polls 2023: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनी तो वह मौजूदा कांग्रेस सरकार के सभी कामों को खत्म कर देगी। इसके साथ ही राहुल गांधी ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते हुए कहा कि जो काम हमने जनता के लिए शुरू किया है उसे दोगुने रफ्तार से करेंगे। राहुल राजस्थान के तारानगर के चुरू में 'कांग्रेस गारंटी रैली' को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि भारत में पहली बार किसानों को टैक्स देना पड़ रहा है।