Rajasthan Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को कांग्रेस (Congress) प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) का मजाक उड़ाया, क्योंकि उन्होंने अपनी एक रैली में कुछ ऐसा, कह दिया जिसमें उन्हें नाम तो राजीव गांधी का लेना था, लेकिन गलती से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बोल दिया। बस फिर क्या था, पूरा वाक्य का मतलब ही गड़बड़ा गया।
राजस्थान के अनूपगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने गलती से कहा कि "राहुल गांधी जैसे नेताओं ने देश की एकता के लिए अपनी जान दे दी।"
मंच पर मौजूद लोगों की तरफ से गलती के बारे में सचेत किए जाने के बाद, खड़गे ने खुद की भूल को सुधारते हुए कहा कि उनका इशारा राजीव गांधी की ओर था। इसके लिए उन्होंने माफीनामा भी जारी किया।
उन्होंने कहा, "मैं माफी मांगता हूं। मैंने गलती से कहा कि राहुल गांधी...राजीव गांधी ने देश की एकता के लिए अपनी जान दे दी। जहां कांग्रेस पार्टी में ऐसे नेता हैं, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दे दी, वहीं भाजपा में ऐसे नेता हैं, जो जान ले लेते हैं।"
हालांकि, बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष की गलती को तुरंत भांप लिया। पार्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खड़गे का एक क्लिप किया हुआ वीडियो शेयर करते हुए कहा, "यह कब हुआ?"
राजस्थान में 200 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।