Rajasthan Election 2023: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को टोंक निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पायलट ने भूतेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने टोंक शहर में बड़ा कुआं से पटेल सर्किल तक समर्थकों के साथ जुलूस निकाला। इस दौरान कई जगह उनका स्वागत किया गया।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में पायलट ने कहा कि उनका सीएम अशोक गहलोत के साथ कोई मतभेद नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि जीत के बाद कांग्रेस विधायक और पार्टी नेतृत्व तय करेगा कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।
बता दें कि पायलट वर्तमान में टोंक से ही विधायक हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने टोंक सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा अभी नहीं की है। राज्य में नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 नवंबर है।
पायलट ने 2018 के विधानसभा चुनाव में टोंक सीट बीजेपी के यूनुस खान को 54,000 से अधिक मतों से हराकर जीती थी। राज्य में विधानसभा की 200 सीटों के लिए एक साथ 25 नवंबर को मतदान होना है। जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
एक सवाल के जवाब में सचिन पायलट ने कहा कि हमारा (अशोक गहलोत और सचिन पायलट) ना कोई मनभेद है, ना मतभेद है, ना कोई गुट है। हम सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मिलकर काम कर रहे हैं... हमारी पार्टी में चेहरे की घोषणा की परंपरा नहीं है। जीत के बाद विधायक और पार्टी नेतृत्व तय करते हैं कि कौन लीड करेगा।
उन्होंने कहा कि अभी हम सब पार्टी को जीताने की कोशिश में लगे हुए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह जनता का चुनाव है और जो माहौल है वो कांग्रेस के पक्ष में है। पायलट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कार्यप्रणाली लोग देख चुके हैं।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन राज्य में 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 8 उम्मीदवारों ने 9 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने पीटीआई को बताया कि राज्य की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए 30 अक्टूबर को चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य में पहले दिन 7 उम्मीदवारों ने गंगानगर, गढ़ी, भीलवाड़ा, बहरोड़, बानसूर, नोखा और चौरासी विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक-एक नामांकन पत्र तथा घाटोल विधानसभा क्षेत्र में एक उम्मीदवार ने दो नामांकन पत्र दाखिल किए।
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 नवंबर है। रविवार 5 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगी। नामांकन प्रपत्रों की जांच 7 नवबंर को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 9 नवंबर है।