Get App

Rajasthan Assembly Elections 2023: 5 वर्ष में करोड़पति से अरबपति, BJP के इस एक कैंडिडेट की अलग ही है चर्चा

Rajasthan Polls 2023: कुमारी दिवंगत करणी सिंह की पोती हैं, जो राज्य के अंतिम महाराजा और बीकानेर से 5 बार संसद सदस्य थे। कुमारी ने 2008 में बनी बीकानेर (पूर्व) सीट से तीन बार जीत हासिल की है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चुनाव आयोग के हलफनामे के अनुसार, 2018 में बीजेपी की सिद्धि कुमारी की कुल संपत्ति 8.89 करोड़ रुपये बताई गई थी, लेकिन इस साल यह बढ़कर 100 करोड़ रुपये से अधिक हो गई

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 25, 2023 पर 12:03 PM
Rajasthan Assembly Elections 2023: 5 वर्ष में करोड़पति से अरबपति, BJP के इस एक कैंडिडेट की अलग ही है चर्चा
राजस्थान में किसकी सरकार बनेगी, इसका फैसला करने के लिए वोटिंग 25 नवंबर को सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। (Image: Siddhi Kumari X Account)

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बीकानेर पूर्व से बीजेपी का एक कैंडिडेट सुर्खियों में है। वजह है कैंडिडेट का पिछले 5 वर्षों में करोड़पति से अरबपति बन जाना। यह शख्सियत हैं सिद्धि कुमारी (Siddhi Kumari)। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चुनाव आयोग के हलफनामे के अनुसार, 2018 में बीजेपी की सिद्धि कुमारी की कुल संपत्ति 8.89 करोड़ रुपये बताई गई थी, लेकिन इस साल यह बढ़कर 100 करोड़ रुपये से अधिक हो गई। "वैरागी" के रूप में जानी जाने वाली 50 वर्षीया कुमारी, बीकानेर के लालगढ़ पैलेस परिसर में अपने प्राइवेट क्वार्टर में रहती हैं और समारोहों में जाना उन्हें पसंद नहीं है।

कुमारी दिवंगत करणी सिंह की पोती हैं, जो राज्य के अंतिम महाराजा और बीकानेर से 5 बार संसद सदस्य थे। कुमारी ने 2008 में बनी बीकानेर (पूर्व) सीट से तीन बार जीत हासिल की है। कुमारी की संपत्ति में हुई इस वृद्धि का श्रेय उनकी दिवंगत दादी सुशीला कुमारी की संपत्ति के एक बड़े हिस्से की विरासत को भी दिया जा सकता है।

दादी की विरासत से कितनी बढ़ी दौलत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 80 करोड़ रुपये से ज्यादा थी। सुशीला कुमारी पूर्ववर्ती बीकानेर राजपरिवार की सदस्य थीं। इसी साल मार्च में उनकी मृत्यु हो गई। सुशीला कुमारी की मृत्यु के बाद, उनकी संपत्ति का एक हिस्सा सिद्धि कुमारी को मिला। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके चलते सिद्धि कुमारी की अचल संपत्ति 30 लाख रुपये से बढ़कर 85.78 करोड़ रुपये हो गई। उनकी चल संपत्ति 2018 में 3.67 करोड़ रुपये थी, जो बढ़कर 2023 में 16.52 करोड़ रुपये हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें