'राजस्थान में BJP 135 सीटों के साथ शानदार जीत दर्ज करेगी', मतगणना से पहले प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का दावा

Rajasthan Elections 2023: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सोमवार को पार्टी नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान मतदान के बारे में उनकी प्रतिक्रियाएं (फीडबैक) जानी। पदाधिकारियों से चुनाव प्रबंधन से संबंधित फीडबैक भी लिया गया। बीजेपी नेताओं ने विश्वास जताया कि 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना में पार्टी को स्पष्ट जनादेश मिलेगा

अपडेटेड Nov 28, 2023 पर 7:19 PM
Story continues below Advertisement
RAJASTHAN ELECTION 2023 RESULT: राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान हुआ था और मतगणना 3 दिसंबर को होगी

Rajasthan Assembly Election 2023 Result: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सीपी जोशी ने मंगलवार को दावा किया कि राज्य विधानसभा चुनाव में भगवा पार्टी 135 से अधिक सीट के साथ शानदार जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को बीजेपी को मिले जनसमर्थन से यह साफ है कि पार्टी को 135 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। जबकि कांग्रेस 50 से भी कम सीटों पर सिमट जाएगी। राजस्थान की सभी 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ और मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सोमवार को पार्टी नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान मतदान के बारे में उनकी प्रतिक्रियाएं (फीडबैक) जानी। पदाधिकारियों से चुनाव प्रबंधन से संबंधित फीडबैक भी लिया गया। बीजेपी नेताओं ने विश्वास जताया कि 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना में पार्टी को स्पष्ट जनादेश मिलेगा।

जोशी ने कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रवाद के नाम पर वोट दिया है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस पिछले पांच वर्षों में अपने वादों को पूरा करने में विफल रही, महिलाओं की रक्षा करने में विफल रही, भ्रष्टाचार पनपा और कांग्रेस सरकार ने युवाओं को धोखा दिया। सरकार की तुष्टिकरण की नीति से जनता परेशान थी और सरकार कुर्सी बचाने में लगी रही।"


जोशी ने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार चुनाव से ठीक पहले के कुछ महीनों में अनेक योजनाएं लेकर आई। उन्होंने कहा, "अगर सरकार वास्तव में लोगों की परवाह करना चाहती थी तो उसने सरकार बनते ही योजनाएं क्यों नहीं शुरू कीं?"

जोशी ने कहा कि सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं और उनकी टीम ने रात-दिन काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता बीजेपी की प्रचंड जीत का भागीदार होगा क्योंकि सुनियोजित प्रबंधन के साथ किया गया कार्य अकल्पनीय है।

श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। राजस्थान में इस बार हुए विधानसभा चुनाव में 2018 की तुलना में ज्यादा मतदान हुआ है। इस साल प्रदेश में 75.45 फीसदी मतदान हुआ।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस, BRS या BJP... तेलंगाना में किसकी बनेगी सरकार? 30 नवंबर को वोटर्स करें फैसला

निर्वाचन विभाग की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, 2023 के विधानसभा चुनाव में पिछली बार की तुलना में 0.73 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। इसमें डाक मत पत्रों के जरिए हुआ 0.83 प्रतिशत मतदान भी शामिल है। राजस्थान में 25 नवंबर को 200 में से 199 विधानसभा क्षेत्रों के 51,000 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Nov 28, 2023 6:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।