Telangana Assembly Elections 2023: करीब 9 साल पहले अस्तित्व में आए तेलंगाना में तीसरी बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पिछले महीने यहां हैदराबाद की जुबली सीट्स से कांग्रेस ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को टिकट दिया है। उसके बाद इस सीट पर सियासी पारा बढ़ गया है और चर्चा शुरू हो गई है कि इस बार बाजी किसके हाथ में रहेगी। पिछली बार जुबली हिल्स सीट से तेलंगाना राष्ट्र समिति (अब भारत राष्ट्र समिति) के मागन्ती गोपीनाथ ने 44.3 फीसदी वोट हासिल कर कांग्रेस के पी विष्णुवर्धन रेड्डी को हराया था। कांग्रेस उम्मीदवार को 34.02 फीसदी वोट मिले थे।
तेलंगाना में इस समय भारत राष्ट्र समिति पार्टी की सरकार है और इसने जुबली हिल्स से मागन्ती गोपीनाथ को जीतकर वापसी के लिए फिर टिकट दिया है। तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 3 दिसंबर को होगी।
क्या है Jubilee Hills सीट का गणित
हैदराबाद में जुबली हिल्स कितना हाई-फाई इलाका है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि यहां अल्लू अर्जुन, महेश बाबू, विजय देवरेकोंडा और चिरंजीवी, प्रभास, सामंथा जैसे सितारों का घर है। चाणक्य की वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक यहां 1,17,971 यानी 33.2 फीसदी वोटर्स मुस्लिम हैं।
Mohammad Azharuddin यूपी से वापस तेलंगाना के घरेलू मैदान में
अजहरूद्दीन मूल रूप से तेलंगाना के हैदराबाद के हैं। 2009 में उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन किया था और 2009 के लोकसभा चुनाव में यूपी के मोरादाबाद से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। 2019 के चुनाव में उन्होंने सिकंदराबाद संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। इस सीट से 2019 में कांग्रेस ने तासलनी साई किरण यादव को टिकट दिया था जिन्हें बीजेपी के जी किशन रेड्डी के हाथों मात मिली थी। अजहरूद्दीन को अब अपने घर में हैदाराबाद की जुबली हिल्स सीट से दांव आजमाने का मौका मिला है। वह तेलंगाना राज्य की कांग्रेस कमेटी के वर्किंग प्रेसिडेंट हैं।