Telangana Elections 2023: तेलंगाना चुनाव में वाम दलों के साथ गठबंधन करेगी कांग्रेस, सीटों के बंटवारे पर बातचीत जारी

Telangana Elections 2023: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) पर आपराधिक राजनीतिज्ञ होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि केसीआर को 10 साल तक शासन करने का मौका दिया गया लेकिन वह तेलंगाना के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में नाकाम रहे। उन्होंने दावा किया कि BRS सरकार एक पुलिस शिकायत दर्ज कर कालेश्वरम परियोजना के गुणवत्ता संबंधी मुद्दों से ध्यान भटका रही है

अपडेटेड Nov 03, 2023 पर 7:04 PM
Story continues below Advertisement
CPM ने कांग्रेस के साथ बातचीत बेनतीजा रहने के बाद 17 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर दी थी

Telangana Elections 2023: तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति (PCC) के अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी (A Revanth Reddy) ने शुक्रवार को कहा कि 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत अभी चल रही है। उन्होंने कहा कि वामपंथी दल, कांग्रेस के मित्र हैं और राष्ट्रीय नेतृत्व और PCC की एक समिति अब भी उनके साथ संपर्क में है। रेड्डी की टिप्पणियां तब आई हैं जब एक दिन पहले CPM ने कांग्रेस के साथ बातचीत बेनतीजा रहने के बाद 17 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर दी थी।

पीटीआई के मुताबिक, रेड्डी ने कहा, "एक-दूसरे को समझने में थोड़ी देरी हुई। मुझे नहीं लगता कि यह (सीट बंटवारे की वार्ता) खत्म हो गई है। हमारा आलाकमान और पीसीसी कमेटी वार्ता जारी रखेंगे।" उन्होंने कहा कि मुनुगोडे उपचुनाव में वामपंथी दलों ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) के साथ गठबंधन किया था जिससे कांग्रेस को अपने स्थानीय नेतृत्व को अपने दम पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहना पड़ा था।

KCR पर बोला हमला


तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) पर आपराधिक राजनीतिज्ञ होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि केसीआर को 10 साल तक शासन करने का मौका दिया गया लेकिन वह तेलंगाना के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में नाकाम रहे। उन्होंने दावा किया कि BRS सरकार एक पुलिस शिकायत दर्ज कर कालेश्वरम परियोजना के गुणवत्ता संबंधी मुद्दों से ध्यान भटका रही है। इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि परियोजना को हाल में पहुंचे नुकसान में असामाजिक तत्वों का हाथ है।

तेलंगाना में कालेश्वरम परियोजना के मेदिगड्डा (लक्ष्मी) बैराज के खंभों में दरारें आने की खबरों के बाद राष्ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकरण द्वारा गठित एक समिति ने हाल में निर्माण स्थल का दौरा किया। राज्य में बेरोजगारी की समस्या पर जोर देते हुए रेड्डी ने आरोप लगाया कि तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर नौकरियों के लिए 30 लाख युवा रजिस्टर्ड हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 2050 तक तेलंगाना के विकास पर एक दस्तावेज लेकर आ रही है।

KCR ने कांग्रेस पर लगाया था आरोप

मुख्यमंत्री KCR ने कहा था कि अगर कांग्रेस तेलंगाना में सत्ता में आई तो सभी कल्याणकारी योजनाएं रद्द कर देगी, इस पर रेड्डी ने कहा कि उनकी पार्टी देश में कल्याणकारी योजनाओं की आविष्कारक है। रेड्डी ने किसानों को निवेश सहायता देने वाली रायथु बंधु योजना पर भी निशाना साधा जिसे KCR अपनी बनाई योजना कहते हैं। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का विचार था जिसे 2014 के चुनाव घोषणापत्र में भी शामिल किया गया था।

ये भी पढ़ें- MP Election 2023: भोपाल में विधायक कुर्सी की दौड़ में 96 प्रत्याशी, 21 उम्मीदवारों ने वापस लिया नामांकन

कांग्रेस नेता ने कहा कि आज हम रायथु भरोसा के तहत 15,000 रुपये देने का वादा कर रहे हैं। तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि आंध्र प्रदेश में चुनावी हार को भांपने के बावजूद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तेलंगाना के गठन के लिए कदम उठाए थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।