Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को झटका देते हुए पूर्व सांसद जी. विवेक वेंकटस्वामी (G Vivek Venkatswamy) ने पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस (Congress) का दामन थाम लिया है। वेंकटस्वामी हैदराबाद में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। तेलंगाना BJP अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी को लिखे एक पत्र में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बोर्ड के सदस्य ने अपने फैसले की जानकारी दी।
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रेवंत रेड्डी ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने विवेक का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का तहे दिल से स्वागत किया और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। विवेक के पार्टी का साथ छोड़ने के एक हफ्ते से भी कम समय पहले एक अन्य वरिष्ठ नेता कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। रेड्डी ने पिछले साल मुनुगोड विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी।
कांग्रेस-TJS तेलंगाना चुनाव में मिलकर करेंगे काम
कांग्रेस और एम कोडंदरम की तेलंगाना जन समिति (TJS) ने 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी, राज्य में पार्टी मामलों के प्रभारी माणिकराव ठाकरे और अन्य पार्टी नेताओं द्वारा TJS कार्यालय में कोदंडराम से मुलाकात के बाद इस फैसले की घोषणा की गई।
रेवंत रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (BRS) के जनविरोधी शासन को खत्म करने के लिए टीजेएस का सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस चुनाव में सत्ता में आई तो TJS की सरकार में अहम भूमिका होगी। टीजेएस ने कांग्रेस से सत्ता में आने के बाद मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य प्रदान करने का आग्रह किया है।