'मोदी को सत्ता से हटाने से पहले मरेंगे नहीं': खड़गे के बयान पर सियासी संग्राम, अमित शाह का कांग्रेस पर तीखा पलटवार

Vidhansabha Election 2024: जम्मू-कश्मीर के जसरोटा में आयोजित एक चुनावी रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत खराब हो गई। लेकिन कुछ देर रुकने के बाद उन्होंने अपना भाषण जारी रखा। इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ दल पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने से पहले वह मरेंगे नहीं

अपडेटेड Sep 30, 2024 पर 11:35 AM
Story continues below Advertisement
Vidhansabha Election 2024: अमित शाह ने कहा कि खड़गे की टिप्पणी यह दिखाती है कि कांग्रेस के मन में प्रधानमंत्री मोदी के लिए कितनी नफरत और डर है

Vidhansabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जम्मू-कश्मीर में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी को अत्यंत खराब और अपमानजनक करार दिया है। अमित शाह ने सोमवार (30 सितंबर) को कहा कि कटु तरीके से नफरत दिखाते हुए खड़गे ने यह कहकर अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम बिना वजह ही घसीटा कि वह मोदी को सत्ता से हटाने से पहले नहीं मरेंगे। शाह ने कहा कि खड़गे की टिप्पणी यह दिखाती है कि कांग्रेस के मन में प्रधानमंत्री मोदी के लिए कितनी नफरत और डर है। वे लगातार उनके बारे में ही सोचते रहते हैं।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के जसरोटा में रविवार (29 सितंबर) को आयोजित एक रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत खराब हो गई। लेकिन कुछ देर रुकने के बाद उन्होंने अपना भाषण जारी रखा और सत्तारूढ़ दल पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाने से पहले वह मरेंगे नहीं। खड़गे ने कांपती आवाज में कहा, "जब हमारी सरकार आएगी तो हम आतंकवाद को खत्म कर देंगे।"

इसके बाद वह कुछ देर के लिए रुके, जिसके बाद मंच पर मौजूद उनके सहयोगी और अन्य लोग उनके पास आए और उन्हें कुर्सी पर बैठने में मदद की। रैली स्थल पर मेडिकल सहायता मिलने के बाद खड़गे ने कहा, "हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे। कुछ भी हो, हम इसे छोड़ने वाले नहीं हैं। मैं 83 साल का हो गया हूं, मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं। जब तक (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी को सत्ता से नहीं हटाएंगे, तब तक मैं जिंदा ही रहूंगा। आपकी बात सुनूंगा। आपके लिए लड़ूंगा।"


शाह ने खड़गे की इस टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने अपने भाषण में कल अत्यंत खराब और अपमानजनक व्यवहार किया। शाह ने लिखा, "कटु तरीके से नफरत दिखाते हुए उन्होंने अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में प्रधानमंत्री मोदी को अनावश्यक रूप से घसीटा और कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी को हटाने से पहले नहीं मरेंगे।"

उन्होंने कहा कि ख[]गे की टिप्पणी से पता चलता है कि कांग्रेस के लोगों में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है तथा वे लगातार उन्हीं के बारे में सोचते रहते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, "जहां तक ख[]गे जी के स्वास्थ्य का सवाल है, तो मोदी जी, मैं और हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वह दीर्घायु हों और स्वस्थ जीवन जिएं। वह अनेक वर्षों तक जीवित रहें । वह 2047 तक विकसित भारत का निर्माण होता देखने के लिए जीवित रहें।"

पीएम मोदी ने फोन कर जाना हाल

इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने बाद में कांग्रेस अध्यक्ष से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे प्रियंक खड़गे ने X पर एक पोस्ट में कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को जम्मू-कश्मीर के जसरोटा में एक जनसभा को संबोधित करते समय थोड़ी अस्वस्थता महसूस हुई।" उन्होंने कहा, "उनकी मेडिकल टीम ने उनकी जांच की है और ब्लड प्रेशर कुछ कम होने के अलावा, उनकी हालत ठीक है। सभी की चिंता के लिए मैं बहुत आभारी हूं। उनका संकल्प और लोगों की शुभकामनाएं उन्हें मजबूती से आगे बढ़ने में मदद कर रही हैं।"

कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ने पीटीआई को बताया, "वह (खड़गे) जसरोटा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्हें बेचैनी महसूस हुई और चक्कर आने लगा। उनके सहयोगियों ने उन्हें कुर्सी पर बैठने में मदद की।" खड़गे विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते एक रैली को संबोधित करने जसरोटा आए थे। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के उपाध्यक्ष रवींद्र शर्मा ने बताया कि खरगे को चक्कर आ रहा था। फिर उन्हें एक कमरे में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों को जांच के लिए बुलाया गया।

बाद में खड़गे की उधमपुर में होने वाली दूसरी रैली रद्द कर दी गई। जसरोटा रैली में खरगे ने कहा, "मैं बात करना चाहता था। लेकिन चक्कर आने के कारण मैं बैठ गया हूं। कृपया मुझे माफ करें। वे (भाजपा) हमें आतंकित करने की कोशिश कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "वे पाकिस्तान की बात करते हैं। हम नहीं डरते। बांग्लादेश को किसने आजाद कराया। इंदिरा गांधी ने ऐसा किया। 'जय जवान जय किसान' का नारा हमने दिया था। पाकिस्तान को हमने हराया। लाल बहादुर शास्त्री (की सरकार) ने उसे हराया। यह कांग्रेस है।"

ये भी पढ़ें- '...तो भारत उसे IMF से भी बड़ा राहत पैकेज देता': राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर कसा तंज

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Sep 30, 2024 11:34 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।