Aaj ka Rashifal: करवा चौथ का व्रत हर विवाहित महिला के लिए एक खास दिन होता है, जिसमें वे अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं। इस दिन का खास महत्व है, जब महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चांद देखकर अपने व्रत का समापन करती हैं। इस पवित्र अवसर पर सितारों की चाल भी हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव डालती है। ऐसे में जानिए कि 20 अक्टूबर को करवा चौथ पर सभी राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा और कौन-सी राशि के जातकों को मिलेगी अपने जीवनसाथी से खास सौगात।
