बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा और श्रीपंचमी के नाम से भी जाता है। इस दिन बुद्धि की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है। ये दिन हर प्रकार के मांगलिक कार्यों जैसे- विवाह, मुंडन संस्कार, अन्नप्राशन संस्कार, गृह प्रवेश आदि के लिए शुभ माना जाता है। हिन्दू धर्म में बसंत पंचमी एक ऐसा त्योहार है जो ज्ञान, कला, संस्कृति और प्रकृति के संगम का प्रतीक है। यह नई शुरुआत, बुद्धि और ज्ञान प्राप्त करने का दिन है। बसंत पंचमी का न केवल धार्मिक बल्कि इसका ज्योतिषीय महत्व भी काफी गहरा है। यह दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित है।