Chhoti Diwali 2024: आज 30 अक्तूबर 2024 बुधवार को छोटी दिवाली का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन को नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है और यह पर्व दिवाली से ठीक एक दिन पहले पड़ता है। इस दिन घरों में दीप जलाने का विशेष महत्व है। शास्त्रों के अनुसार छोटी दिवाली के दिन 14 दीये जलाने की परंपरा है, जिससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। आइए जानते हैं कि इस दिन किस तरह, कितने और किन जगहों पर दीयों को जलाना चाहिए।