कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी (देवोत्थान) एकादशी कहा जाता है। इसे तुलसी विवाह भी कहते हैं। इस बार कार्तिक माह की एकादशी 11 नवंबर को शाम 6:46 बजे से शुरू हो जाएगी। यह 12 नवंबर को शाम 4:04 बजे तक रहेगी। लेकिन जो लोग एकादशी का व्रत करते हैं। वह उदय तिथि के हिसाब से 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी का व्रत रखेंगे। पारण 13 नवंबर को सुबह 6 बजे के बाद होगा। इस तिथि पर जगत के पालनहार भगवन विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। इसके साथ ही सभी पापों से छुटकारा पाने के लिए व्रत भी किया जाता है।