महाकुंभ मेला 2025 के शुभ अवसर पर प्रयागराज में भक्तों और संतों का महासंगम जारी है। श्रद्धालु त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाकर आत्मिक शुद्धि और मोक्ष की कामना कर रहे हैं। इस महापर्व का चौथा शाही स्नान माघी पूर्णिमा, 12 फरवरी 2025 को होगा, जिसे हिंदू धर्म में अत्यंत धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व प्राप्त है।मान्यता है कि इस दिन गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान करने से समस्त पापों से मुक्ति मिलती है और आत्मा शुद्ध होती है। कहा जाता है कि इस दिन गंधर्व देवता संगम में आकर जल को दिव्य आशीर्वाद प्रदान करते हैं।