Get App

महाकुम्भ 2025: 160 राशन की दुकानें, 1250 KM लंबी पेयजल पाइपलाइन, LPG की व्यवस्था, सब्जी सप्लाई, जानें कुम्भ का ‘भोजन नेटवर्क’

Prayagraj Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला अगले साल लगने वाला है। 13 जनवरी से शुरू हो जाएगा। 45 दिन तक महाकुंभ मेला लगेगा। यह हर 12 साल में लगता है। इस बार उत्तर प्रदेश सरकार ने बडे पैमाने पर तैयारी की है। श्रद्धालुओं के लिए भोजन, अनाज, गैस सप्लाई जैसी तमाम जरूरतों का ध्यान रखा गया है

Arun Tiwariअपडेटेड Dec 21, 2024 पर 12:59 PM
महाकुम्भ 2025: 160 राशन की दुकानें, 1250 KM लंबी पेयजल पाइपलाइन, LPG की व्यवस्था, सब्जी सप्लाई, जानें कुम्भ का ‘भोजन नेटवर्क’
Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को कई तरह सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार को उम्मीद है कि महाकुम्भ 2025 के दौरान देश-दुनिया से करीब 40-45 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे। 45 दिन तक आयोजित होने वाले इस आयोजन के दौरान के दौरान करीब दस लाख कल्पवासियों के स्थायी रूप से मेला क्षेत्र में रहने की उम्मीद जताई जा रही है। अन्य श्रद्धालु मेला क्षेत्र में आते-जाते रहते हैं। पूरे आयोजन के दौरान के श्रद्धालुओं-कल्पवासियों के भोजन के लिए अनाज, सब्जी, एलपीजी की सप्लाई की व्यापक व्यवस्था की गई है।

सरकार की तरफ से राशन की दुकानें

राज्य सरकार द्वारा अनाज और एलपीजी की सप्लाई के लिए पूरे मेला क्षेत्र में 160 दुकानों की व्यवस्था की जाएगी। लंबे समय तक रहने वाले कल्पवासियों के लिए राशन कार्ड की व्यवस्था की जाएगी। जिनके पास पहले से राशन कार्ड मौजूद है, उन्हें भी फ्री राशन मुहैया कराया जाएगा।

सरकार इस बात का खयाल भी रही है कि राशन की कोई बर्बादी या कालाबजारी न होने पाए। इसके लिए राशन कार्ड्स पर क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे यह सनिश्चित किया जा सके कि अनाज, एलपीजी जैसी सुविधाएं सही व्यक्ति के पास पहुंच रही हैं। इसका पूरा डेटा सेंट्रल सर्वर से संचालित किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें