उत्तर प्रदेश सरकार को उम्मीद है कि महाकुम्भ 2025 के दौरान देश-दुनिया से करीब 40-45 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे। 45 दिन तक आयोजित होने वाले इस आयोजन के दौरान के दौरान करीब दस लाख कल्पवासियों के स्थायी रूप से मेला क्षेत्र में रहने की उम्मीद जताई जा रही है। अन्य श्रद्धालु मेला क्षेत्र में आते-जाते रहते हैं। पूरे आयोजन के दौरान के श्रद्धालुओं-कल्पवासियों के भोजन के लिए अनाज, सब्जी, एलपीजी की सप्लाई की व्यापक व्यवस्था की गई है।