Get App

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में प्रयागराज कैसे पहुंचे? यहां देखें पूरा मैप, जानिए कहां से मिलेगी बस-ट्रेन

Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला हिंदूओं का सबसे बड़ा सांस्कृतिक और धार्मिक मेला है। इस बार साल 2025 में महाकुंभ मेला शुरू हो चुका है। 14 जनवरी 2025 को आज पहला शाही स्नान शुरू है। ऐसे में अगर आप भी महाकुंभ मेले में जाना चाहते तो घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको बता रहे हैं कि महाकुंभ मेले में कैसे पहुंचे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 14, 2025 पर 12:22 PM
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में प्रयागराज कैसे पहुंचे? यहां देखें पूरा मैप, जानिए कहां से मिलेगी बस-ट्रेन
Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला हर 12 साल में लगता है। इसका समापन 26 फरवरी 2025 को होगा।

महाकुंभ 2025 मेले का पहला शाही स्नान प्रयागराज में हो रहा है। यह 13 जनवरी 2025 से शुरू हो चुका है। संगम नगरी में महाकुंभ मेला 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। शहर की गली, चौराहों और नुक्कड़ों पर पौराणिक मूर्तियां लगाई गईं हैं। इनमें अर्जुन, गरुड़, नंदी, ऐरावत और मां गंगा के साथ ही श्रवण कुमार की मूर्ति लगाई गई हैं। भक्तों और संतों की भीड़ हर जगह नजर आ रही है। देश-विदेश से भक्तों का जन सैलाब उमड़ रहा है। महाकुंभ मेले में जाने की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आखिर कैसे पहुंचे।

बता दें कि कुंभ मेला हर तीन साल में एक एक बार उज्जैन, प्रयागराज, हरिद्वार और नासिक में आयोजित होता है। अर्ध कुंभ मेला 6 साल में एक बार हरिद्वार और प्रयागराज के तट पर लगता है। वहीं पूर्ण कुंभ मेला 12 साल में एक बार आयोजित किया जाता है, जो प्रयागराज में होता है। 12 कुंभ मेला पूर्ण होने पर एक महाकुंभ मेले का आयोजन होता है। इससे पहले महाकुंभ प्रयाराज में साल 2013 में आयोजित हुआ था।

महाकुंभ मेले में प्रयागराज कैसे पहुंचे?

अगर आप महाकुंभ मेले में फ्लाइट के जरिए जाना चाहते तो बेहद आसान है। प्रयागराज में एयरपोर्ट बना हुआ है। यह महाकुंभ मेले से बहद नजदीक है। वहीं आप बनारस एयरपोर्ट भी जा सकते हैं। फिर यहां से सड़क रास्ते से प्रयागराज पहुंच सकते हैं। प्रयागराज रेल, सड़क और हवाई मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। प्रयागराज एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु से नियमित फ्लाइट्स आती जाती रहती हैं। रेल मंत्रालय ने महाकुंभ मेले में स्पेशल ट्रेनें भी शुरू की हैं। मौजूदा समय में प्रयागराज एयरपोर्ट से 25 शहरों को जोड़ा गया है। वहीं कुछ शहरों के लिए सीधी फ्लाइट है। इनमें दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, रायपुर, बेंगलुरु, कोलकाता जैसे तमाम शहरों से सीधी फ्लाइट मिलती है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से रोडवेज बसों की संख्या भी बढ़ाई गई है। सीधे प्रयागराज के लिए सरकारी बस से जा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें