Maha kumbh 2025: सनातन धर्म में महाकुंभ का बेहद महत्व है। कहा जाता है कि महाकुंभ के वक्त प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में शाही स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। कुंभ मेला हर तीन साल में होता है, लेकिन महाकुंभ का आयोजन 144 वर्षों में एक बार होता है। इस दौरान कई धार्मिक आयोजन और स्नान होते हैं, जो व्यक्ति के जीवन को शुद्ध और पवित्र करने का अवसर प्रदान करते हैं। 2025 में एक दुर्लभ शुभ संयोग बन रहा है, जिससे यह महाकुंभ विशेष महत्व का होगा। हालांकि, महाकुंभ का आयोजन 2013 में भी प्रयागराज में हुआ था, लेकिन 2025 का कुंभ पूर्ण कुंभ है, जो हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है।