Get App

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अखाड़ों और कल्पवासियों के लिए बड़ा ऐलान, ₹5 की दर से मिलेगा आटा, 6 रुपये में चावल भी उपलब्ध

Maha Kumbh Mela 2025: अगले महीने 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ मेला शुरू हो रहा है। यह 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। इस बार महाकुंभ 2025 का आयोजन यूपी की धार्मिक नगरी प्रयागराज में हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'महाकुंभ' को 'एकता का महाकुंभ' बताया। पीएम मोदी ने लोगों से समाज से नफरत और विभाजन को खत्म करने के संकल्प के साथ इस भव्य धार्मिक समागम से लौटने को कहा

Akhileshअपडेटेड Dec 31, 2024 पर 5:05 PM
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अखाड़ों और कल्पवासियों के लिए बड़ा ऐलान, ₹5 की दर से मिलेगा आटा, 6 रुपये में चावल भी उपलब्ध
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान अखाड़ों-संस्थाओं और कल्पवासियों को मात्र 5 रुपए में आटा और 6 रुपए में चावल मिलेगा

Maha Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में अगले महीने लगने वाले महाकुंभ के दौरान अखाड़ों, संस्थाओं और कल्पवासियों के लिए रियायती दाम पर राशन योजना शुरू की है। इसके तहत आटा 5 रुपये प्रति किलोग्राम और चावल 6 रुपये प्रति किलोग्राम दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार, सुचारू वितरण के लिए मेला क्षेत्र में 138 दुकानें स्थापित की गई हैं। ऐसा पहली बार है जब महाकुंभ में इतने बड़े पैमाने पर अखाड़ों, संस्थाओं और कल्पवासियों को नाम मात्र की कीमत पर राशन की सुविधा प्रदान की जा रही है।

महाकुंभ को भव्य और दर्शनीय बनाने के लिए समर्पित मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को श्रद्धालुओं की खाद्य आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान देते हुए व्यापक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। सरकार कल्पवासियों के लिए रियायती वस्तुओं तक पहुंच के लिए 1.2 लाख सफेद राशन कार्ड की व्यवस्था कर रही है। कल्पवासियों, अखाड़ों और संस्थाओं को आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में उल्लेखनीय कमी का लाभ मिलेगा।

18 रुपये में मिलेगा चीनी

एक बयान में कहा गया है कि आटा 5 रुपये प्रति किलोग्राम, चावल 6 रुपये प्रति किलोग्राम और चीनी 18 रुपये प्रति किलोग्राम उपलब्ध होगी। इसके अलावा, सरकार ने अखाड़ों और संस्थाओं को 800 परमिट आवंटित किए हैं। रियायती राशन के अलावा, सीएम योगी ने महाकुंभ के दौरान भोजन पकाने की व्यापक सुविधाएं सुनिश्चित की हैं। कल्पवासियों, अखाड़ों और संस्थाओं को नए गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के साथ ही निर्बाध रिफिलिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी 25 सेक्टरों में एजेंसियां ​​नियुक्त की गई हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें