BMW S 1000 R Launch: अगर आप एक महंगी स्पोर्ट्स बाइक की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है फायदेमंद हो सकती है। दरअसल, BMW की ओर से BMW S 1000 R को औपचारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक में दमदार इंजन के साथ-साथ 830 एमएम सीट हाइट, 16.5 लीटर पेट्रोल टैंक, 17 इंच अलॉय व्हील्स, एबीएस प्रो जैसे कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। अप आइए इसके कीमत के बारे में जानते हैं।
