प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस बार पूरे मेला क्षेत्र में 50 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं की सुरक्षा का खयाल रखेंगे। दरअसल विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक जुटान होने के नाते कुंभ में आपराधिक और आतंकी घटनाओं का खतरा भी बना रहता है। सरकार इन खतरों के प्रति पूरी तरह सतर्क है और साथ ही श्रद्धालुओं-शहरवासियों की सुरक्षा व्यवस्था के भी खास इंतजाम मेले के दौरान किए जाएंगे। पुलिस की भूमिका सिर्फ पुलिसिंग तक सीमित न रहकर श्रद्धालुओं के लिए एक ‘फ्रेंडली गाइड’ की भी होने वाली है।