Maha Kumbh Mela 2025: देश में हिंदू धर्म की अपनी एक विशेष मान्यता है। हिंदू धर्म के अनुसार हर 12 साल में महाकुंभ का मेला लगता है। यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला माना जाता है। जिसमें करोड़ों श्रद्धालु, साधु-संत, और पर्यटक आते हैं। महाकुंभ मेले का आयोजन चार प्रमुख स्थानों पर होता है। इस बार भी जनवरी माह से प्रयागराज में कुंभ का मेला लगने जा रहा है। ऐसे में अगर आप अपने परिवार के साथ महाकुंभ में जाने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना आपके लिए जरूरी है।