Get App

Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ मेले में क्या करें, क्या नहीं करें? इन बातों का रखें ध्यान, नहीं लगेगा कोई दोष

Prayagraj Mahakumbh 2025: अब कुंभ मेले में बहुत ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। इस मेले में हर साल लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप भी कुंभ मेले में जाने की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ ऐसी बातें हैं, जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इससे कोई दोष भी नहीं लगेगा और आपकी यात्रा भी सुरक्षित रहेगी

Jitendra Singhअपडेटेड Dec 27, 2024 पर 4:27 PM
Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ मेले में क्या करें, क्या नहीं करें?  इन बातों का रखें ध्यान, नहीं लगेगा कोई दोष
Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला 45 दिन के लिए लग रहा है। यह 13 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगा।

Maha Kumbh Mela 2025:  देश में हिंदू धर्म की अपनी एक विशेष मान्यता है। हिंदू धर्म के अनुसार हर 12 साल में महाकुंभ का मेला लगता है। यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला माना जाता है। जिसमें करोड़ों श्रद्धालु, साधु-संत, और पर्यटक आते हैं। महाकुंभ मेले का आयोजन चार प्रमुख स्थानों पर होता है। इस बार भी जनवरी माह से प्रयागराज में कुंभ का मेला लगने जा रहा है। ऐसे में अगर आप अपने परिवार के साथ महाकुंभ में जाने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना आपके लिए जरूरी है।

दरअसल, महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से शुरू हो रहा है। इस दिन पौष पूर्णिमा है। इसका आखिरी दिन 26 फरवरी है। इस दिन महाशिवरात्रि है। कुल 45 दिन तक यह महाकुंभ मेला चलेगा। योगी सरकार ने महाकुंभ मेले को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की है।

कुंभ मेले के दौरान जरूरी बातें

अगर कुंभ मेले में जा रहे हैं तो अपने साथ जरूरी सामान ही साथ ले जाएं। पानी की बोतल, हल्का खाना, और जरूरी कागजात सबसे जरूरी चीजें हैं। इसके अलावा रहने की व्यवस्था पहले से बना लें। कोशिश करें कि कम से कम सामान लेकर जाएं। रहने के लिए ज्यादा दूर न हो। इसके साथ ही हाथों की साफ-सफाई का ध्यान रखें। खाना खाने से पहले, यात्रा करने के बाद, किसी जानवर को छूने के बाद, और बाथरूम का इस्तेमाल करने के बाद हाथों को साबुन और पानी से धोएं। इस ठंड के मौसम में भी शरीर को पानी की जरूरत होती है। लिहाजा ढेर सारा पानी पिएं। हो सके तो गुनगुना पानी पीते रहें। सोच-समझकर दान करें। किसी भी तरह के प्रलोभन से मुसीबत में न पड़ें। बुरे कर्म से दूर रहें। मांस, मदिरा वगैरह तामसिक भोजन का सेवन कभी न करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें