महाशिवरात्रि हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे पूरे देश में भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। ये शुभ दिन भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का प्रतीक माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन शिव आराधना से भक्तों को आत्मशुद्धि, मोक्ष और शिव कृपा की प्राप्ति होती है। इस वर्ष महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 को मनाई जाएगी। इस बार महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है, क्योंकि इसी दिन महाकुंभ मेले का अंतिम स्नान होगा। लाखों श्रद्धालु हरिद्वार, प्रयागराज और अन्य तीर्थ स्थलों पर गंगा स्नान करेंगे, जिससे इसका धार्मिक और आध्यात्मिक प्रभाव और बढ़ जाएगा।