Get App

Numerology Rashifal 2025: लव लाइफ से लेकर करियर और हेल्थ तक, जानें किस मूलांक के लिए कैसा रहेगा नया साल

Rashifal 2025: साल 2025 सभी मूलांक के लोगों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। वहीं नया साल 2025 में इन मूलांक वालों की लव लाइफ काफी अच्छी रहने वाली है। आइए जानते हैं कैसा होगा 1 से लेकर 9 मूलांक का साल 2025

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 30, 2024 पर 6:20 AM
Numerology Rashifal 2025: लव लाइफ से लेकर करियर और हेल्थ तक, जानें किस मूलांक के लिए कैसा रहेगा नया साल
Rashifal 2025: जानें कैसा होगा 1 से लेकर 9 मूलांक वालों का का साल 2025

ज्योतिष में अंकज्योतिष एक ऐसी ज्ञान है, जिससे हमारी जन्मतिथि के आधार पर हमारे भविष्य का पता चल जाता है। अंकज्योतिष की दुनिया में 1 से 9 तक के अंकों का विशेष महत्व है। इन अंकों के आधार पर हर व्यक्ति के भविष्य का आकलन किया जाता है। आपका मूलांक न केवल आपके व्यक्तित्व को प्रभावित करते हैं, बल्कि आपके जीवन की दिशा और भविष्य की संभावनाओं को भी बताते हैं। आइए जानते हैं कैसा होगा 1 से लेकर 9 मूलांक का नया साल

यह साल 09 मूलांक के लोगों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। यह साल मूलांक 9 से ज्यादा प्रभावित रहेगा। इसके अलावा मूलांक 01, 02, 03 और 07 के जातक, जो पॉलिटिक्स, आईटी, मीडिया, मेडिकल या प्रबंधकीय क्षेत्रों में सक्रिय हैं, उनके लिए यह साल बेहद सफल साबित होगा। वहीं अंक 08, 06, 04 और 05 के जातकों को भी इस वर्ष लाभ प्राप्त होने के संकेत मिल रहे हैं।

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य सुख के मामले में मंगल और सूर्य का प्रभाव काफी अच्छा रहेगा। हालांकि, जून, मार्च और नवंबर के महीनों में जन्मांक 06, 05 और 08 के जातकों को कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। फरवरी और सितंबर के दौरान जन्मांक 01 और 03 वाले जातकों को नेत्र रोग को लेकर सतर्क रहना चाहिए। साथ ही, शुगर और पेट से जुड़ी समस्याओं की संभावना भी बनी रह सकती है। वहीं 02, 04, 07 और 09 को नए साल स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें