अगर आप भगवान शिव की कृपा पाना चाहते हैं, तो प्रदोष व्रत से बेहतर कोई अवसर नहीं हो सकता। ये व्रत न सिर्फ आध्यात्मिक उन्नति देता है, बल्कि जीवन की हर परेशानी को भी दूर करने में सहायक माना जाता है। हिंदू धर्म में इसे अत्यंत शुभ माना गया है, क्योंकि ये स्वयं महादेव और माता पार्वती को समर्पित होता है। पंचांग के अनुसार, प्रदोष व्रत हर महीने की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है और सालभर में 24 बार पड़ता है। इस वर्ष फाल्गुन मास का ये विशेष व्रत 11 मार्च को पड़ रहा है, जिसे शिव भक्तों के लिए बेहद फलदायी माना जा रहा है।