Get App

Adani Group ने जीता 'धारावी स्लम' का रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट, ₹5,069 करोड़ की लगाई थी बोली

महाराष्ट्र सरकार अगले 17 सालों में धारावी के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के पूरा होने की उम्मीद कर रही है और इसके अगले 7 सालों में स्लम के लोगों के पुनर्वास के पूरा होने की उम्मीद है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 29, 2022 पर 6:08 PM
Adani Group ने जीता 'धारावी स्लम' का रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट, ₹5,069 करोड़ की लगाई थी बोली
धारावी (Dharavi) में पुनर्विकास और निर्माण कार्य के लिए कुल 3 कंपनियों ने बोली जमा की थी

अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अडानी रियल्टी (Adani Realty) ने धारावी स्लम (Dharavi Slum) के रिडेवलपमेंट प्रोजक्ट की बोली जीत ली है। मुंबई स्थित धारावी की गिनती एशिया के सबसे बड़े स्लम में होती है। महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार 29 नवंबर को धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजक्ट को वित्तीय बोलियों को खोला। धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट (Dharavi redevelopment Project) के सीईओ एसवीआर श्रीनिवार ने बताया, "हमें कुल तीन बोलियां मिली थीं। नमन ग्रुप (Naman Group) की बोली टेक्निकल बिडिंग में क्वालिफाई नहीं कर पाई। इसके बाद फाइनेंशियल बिडिंग में हमने बाकी दो- अडानी ग्रुप (Adani Group) और डीएलएफ (DLF) की बोली को खोला। अडानी ग्रुप की तरफ से 5,069 करोड़ की बोली थी और डीएलएफ की बोली 2,025 करोड़ की थी।"

श्रीनिवास ने बताया कि अब वह इस बोली को राज्य सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजेंगे। साथ ही धारावी के रिडेवलपमेंट के लिए एक स्पेशल परपज व्हीकल (SPV) का गठन किया जाएगा।

15 सालों से धारावी के पुनर्विकास की हो रही कोशिश

धारावी के रिडेवलपमेंट और झुग्गीवासियों के पुनर्वास से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए तीन कंपनियों- अडानी रियल्टी, नमन ग्रुप और DLF ने बोली जमा कराई थी। पिछले 15 सालों में कई कोशिशों के बाद, आखिरकार अब जाकर धारावी का रिडेवलपमेंट या पुनर्विकास शुरू होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें