Get App

Adani Group Hospitals: बर्थडे गिफ्ट के पैसों से दो शहरों में खुलेंगे हॉस्पिटल-मेडिकल कॉलेज, अदाणी ग्रुप का बड़ा प्लान

Adani Group Hospitals: अदाणी परिवार आम लोगों को भी कम खर्च में विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने की योजना पर काम कर रही है। इसके लिए गौतम अदाणी ने अपने 60वें बर्थडे पर मिले पैसों से दो शहरों में हेल्थ कैंपस खोलने का ऐलान किया है। इसमें 6 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा। इसके लिए अमेरिका की मायो क्लीनिक से हाथ मिलाया गया है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 11, 2025 पर 10:29 AM
Adani Group Hospitals: बर्थडे गिफ्ट के पैसों से दो शहरों में खुलेंगे हॉस्पिटल-मेडिकल कॉलेज, अदाणी ग्रुप का बड़ा प्लान
गौतम अदाणी ने कहा कि करीब दो साल पहले उनके जन्मदिन पर गिफ्ट के रूप में उनके परिवार ने हेल्थकेयर को सुधारने, एडुकेशन और स्किल डेवलपमेंट के लिए 60 हजार करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जताई थी। अब गौतम अदाणी का कहना है कि इन पैसों से अदाणी हेल्थ सिटी का डेवलपमेंट पहला अहम प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा।

Adani Group Hospitals: दिग्गज कारोबारी गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने सोमवार 10 फरवरी को मुंबई और अहमदाबाद में दो अफोर्डेबल हेल्थ कैंपस खोलने का ऐलान किया। उन्होंने खुलासा किया का अदाणी परिवार मुंबई और अहमदाबाद में दो हेल्थ कैंपसों में 6 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा। इस प्रोजेक्ट के तहत अमेरिका की मायो क्लीनिक (Mayo Clinic) के साथ साझेदारी में काम होगा। अदाणी ग्रुप ने इसे लेकर जो बयान जारी किया है, उसके मुताबिक इन दोनों में से हर एक कैंपस में हाउस हॉस्पिटल्स, मेडिकल कॉलेजेज, ट्रांजिशनल केयर फैसिलिटीज और रिसर्च सेंटर्स होंगे। इस पहल के लिए मायो क्लीनिक ग्लोबल कंसल्टिंग टेक्निकल सहायताएं देगी और यह काम बिना मुनाफे के होगा।

₹60 हजार करोड़ के बर्थडे गिफ्ट से तैयार होगी Adani Health City

गौतम अदाणी ने कहा कि करीब दो साल पहले उनके जन्मदिन पर गिफ्ट के रूप में उनके परिवार ने हेल्थकेयर को सुधारने, एडुकेशन और स्किल डेवलपमेंट के लिए 60 हजार करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जताई थी। अब गौतम अदाणी का कहना है कि इन पैसों से अदाणी हेल्थ सिटी का डेवलपमेंट पहला अहम प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। इसके जरिए समाज के हर तबके को विश्व स्तरीय हेल्थ सर्विसेज कम खर्च में मुहैया कराई जाएगी।

मुंबई के धारावी स्लम के डेवलपमेंट पर भी हो रहा काम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें