Adani Group Hospitals: दिग्गज कारोबारी गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने सोमवार 10 फरवरी को मुंबई और अहमदाबाद में दो अफोर्डेबल हेल्थ कैंपस खोलने का ऐलान किया। उन्होंने खुलासा किया का अदाणी परिवार मुंबई और अहमदाबाद में दो हेल्थ कैंपसों में 6 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा। इस प्रोजेक्ट के तहत अमेरिका की मायो क्लीनिक (Mayo Clinic) के साथ साझेदारी में काम होगा। अदाणी ग्रुप ने इसे लेकर जो बयान जारी किया है, उसके मुताबिक इन दोनों में से हर एक कैंपस में हाउस हॉस्पिटल्स, मेडिकल कॉलेजेज, ट्रांजिशनल केयर फैसिलिटीज और रिसर्च सेंटर्स होंगे। इस पहल के लिए मायो क्लीनिक ग्लोबल कंसल्टिंग टेक्निकल सहायताएं देगी और यह काम बिना मुनाफे के होगा।