Adani Group News: अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियां फंड जुटाने की योजना बना रही हैं। न्यूज एजेंसी ब्लूमूबर्ग को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ये कंपनियां अधिकतम 500 करोड़ डॉलर (41075 करोड़ रुपये) तक जुटा सकती हैं। जानकारी के मुताबिक अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) 300 करोड़ से 500 करोड़ डॉलर जुटा सकती हैं। इन कंपनियों के बोर्ड इस मामले में शनिवार को बैठक में फैसला लेंगे। बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक बैठकों में शेयरों या अन्य सिक्योरिटीज की बिक्री के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर फैसला हो सकता है।
कैसा मिल सकता है रिस्पांस?
आमतौर पर कंपनियों के बोर्ड फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दे देते हैं तैकि मैनजेंट माहौल अनुकूल होने पर फटाफट योजना पर काम कर सकें। अदाणी ग्रुप के मामले में बात करें तो अभी इस पर बातचीत हो रही है। अभी अंतिम रूप से यह तय नहीं हो पाया है कि शनिवार को बोर्ड की बैठक के बाद कंपनियां कितना फंड जुटाएंगी। हालांकि इसे लेकर पक्के तौर पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है कि इसे रिस्पांस कैसा मिलेगा क्योंकि अगर बाजार को इस पर भरोसा नहीं हुआ कि शेयरों की दिक्कतें खत्म हो गई हैं या शेयरों की बिक्री के लिए भाव बहुत अधिक लगा तो कंपनियों की योजना फेल हो सकती है। जैसे कि अदाणी एंटरप्राइजेज को अपना एफपीओ वापस लेना पड़ा था। इसने एफपीओ के लिए जो प्राइस रखा था, उसकी तुलना में मार्केट में शेयर भारी डिस्काउंट पर मिल रहे थे।
हर साल ऐसा प्रस्ताव पेश करती हैं ये कंपनियां
अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) के झटके से अदाणी ग्रुप के शेयर फर्श पर आ गए। इसके बाद निवेशकों के भरोसे को बढ़ाने और हिंडनबर्ग के झटके से उबरने के लिए इनवेस्टर रोडशो आयोजित किया। इसके अलावा ग्रुप ने कर्ज को समय से पहले चुकता करने की स्ट्रैटेजी अपनाई। अदाणी परिवार ने मार्च की शुरुआत में इनवेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स को शेयरों की बिक्री कर 190 करोड़ डॉलर जुटाए थे। अब ग्रुप की कंपनियां और फंड जुटाने के लिए शनिवार को बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पेश करेंगी।
सूत्रों के मुताबिक हर साल कंपनी की बोर्ड बैठक में पूंजी जुटाने का प्रस्ताव रखा जाता है जो इसके सालाना वित्तीय योजना का हिस्सा है। एक्सचेंज फाइलिंग के एनालिसिस में ब्लूमबर्ग ने पाया कि अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी ट्रांसमिशन 2019 से हर साल अप्रैल या मई में फंड जुटाने के लिए बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखती हैं। अदाणी ग्रीन एनर्जी को 2021 छोड़कर हर साल इसकी मंजूरी मिली है। पिछले साल इन तीनों कंपनियों ने अप्रैल में अबू धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी PJSC से करीब 200 डॉलर का फंड जुटाया था।