Aditya Birla Group: आदित्य बिड़ला ग्रुप ने मुख्य रूप से मैन्युफैक्चरिंग स्पेस में करीब 20 अरब डॉलर का निवेश किया है। कंपनी अपने सेक्टर में टॉप दो कंपनियों में शामिल होने की ओर बढ़ रही है। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन के एम बिड़ला ने कहा कि ग्रुप ने कारोबार बढ़ाने के लिए हिंडाल्को द्वारा नोवेलिस के अधिग्रहण सहित कई कठिन निर्णय लिए हैं और अगले 10 वर्षों में सीमेंट कारोबार को 10 करोड़ टन से बढ़ाकर 20 करोड़ टन करने का लक्ष्य रखा है।