टाटा ग्रुप (Tata Group) की विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) का लक्ष्य अगले पांच साल में घरेलू मार्केट में 30 फीसदी बाजार पर कब्जा करने की है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी स्थिति मजबूत करने का लक्ष्य रखा है। एयर इंडिया ने इसके लिए स्टॉफ से मिले फीडबैक के आधार पर एक ट्रांसफॉर्मेशन प्लान 'Vihaan.AI' तैयार किया है।
विहान का संस्कृत में मतलब होता है, एक नए युग की शुरुआत। इस विहान-एयर इंडिया के तहत अगले पांच वर्षों में एयरलाइन का पूरी तरह कायाकल्प करने का खाका तैयार किया गया है। इसमें घरेलू और विदेशी दोनों ही बाजारों पर जोर दिया जाएगा।
Vihaan.AI के तहत ये हैं टाटा ग्रुप का प्लान
Air India को बदलने की हो चुकी है शुरुआत
एयर इंडिया के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन का कहना है कि विमानों के केबिन को दुरुस्त करने, सीटों को आरामदायक बनाने और उड़ान के दौरान मनोरंजन की व्यवस्था के साथ इस कायाकल्प योजना पर काम शुरू भी हो चुका है। विल्सन के मुताबिक एयर इंडिया को जोर अभी समय पर उड़ानों को संचालित करना है। इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि विमानों का जो बेड़ा बढ़ाया जाएगा, उसमें छोटे और बड़े, दोनों तरह के विमानों को शामिल किया जाएगा।