Air India का 'Vihaan' के नए रूप में कायाकल्प का खाका तैयार, पांच साल में घरेलू मार्केट में 30% कब्जे की तैयारी

Air India ने अपने कायाकल्प के लिए स्टॉफ से बातचीत करके पांच वर्ष का खाका तैयार किया है

अपडेटेड Sep 15, 2022 पर 4:42 PM
Story continues below Advertisement
एयर इंडिया ने इसके लिए स्टॉफ से मिले फीडबैक के आधार पर एक ट्रांसफॉर्मेशन प्लान 'Vihaan.AI' तैयार किया है। विहान का संस्कृत में मतलब होता है, एक नए युग की शुरुआत।

टाटा ग्रुप (Tata Group) की विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) का लक्ष्य अगले पांच साल में घरेलू मार्केट में 30 फीसदी बाजार पर कब्जा करने की है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी स्थिति मजबूत करने का लक्ष्य रखा है। एयर इंडिया ने इसके लिए स्टॉफ से मिले फीडबैक के आधार पर एक ट्रांसफॉर्मेशन प्लान 'Vihaan.AI' तैयार किया है।

विहान का संस्कृत में मतलब होता है, एक नए युग की शुरुआत। इस विहान-एयर इंडिया के तहत अगले पांच वर्षों में एयरलाइन का पूरी तरह कायाकल्प करने का खाका तैयार किया गया है। इसमें घरेलू और विदेशी दोनों ही बाजारों पर जोर दिया जाएगा।

Tamilnad Mercantile Bank की फीकी लिस्टिंग पर क्या करें निवेशक, एक्सपर्ट्स ने दिए ये सुझाव


Vihaan.AI के तहत ये हैं टाटा ग्रुप का प्लान

  • टाटा ग्रुप की विमानन कंपनी ने विहान-एयर इंडिया के तहत पांच वर्षों का पूरा खाका तैयार किया है।
  • इसके तहत घरेलू मार्केट में 30 फीसदी हिस्सेदारी तैयार करनी है और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी मौजूदगी दमदार करनी है। विमान नियामक डीजीसीए के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में एयर इंडिया की घरेलू मार्केट में 8.4 फीसदी हिस्सेदारी थी।

Balaji Amines के शेयर 4% चढ़े, एक्सपर्ट इस टारगेट के साथ दे रहे हैं निवेश की सलाह, जानिए क्यों आई तेजी

  • इस योजना के तहत एयर इंडिया अपने बेड़े में 30 नए विमानों को शामिल करेगी। उसका जोर अपना नेटवर्क एवं विमान बेड़ा दोनों बढ़ाने पर रहेगा।
  • यात्रियों के प्रति रवैया सुधारने, भरोसेमेंद बनाने और समय पर सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया जाएगा। इसके अलावा तकनीकी और नए तरीकों के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • प्रतिभाशाली लोगों को कंपनी से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

Ethereum New System: दूसरी सबसे क्रिप्टोकरेंसी का अपग्रेड हुआ सिस्टम, बदलाव के बाद अब कर सकते हैं एक्स्ट्रा कमाई

Air India को बदलने की हो चुकी है शुरुआत

एयर इंडिया के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन का कहना है कि विमानों के केबिन को दुरुस्त करने, सीटों को आरामदायक बनाने और उड़ान के दौरान मनोरंजन की व्यवस्था के साथ इस कायाकल्प योजना पर काम शुरू भी हो चुका है। विल्सन के मुताबिक एयर इंडिया को जोर अभी समय पर उड़ानों को संचालित करना है। इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि विमानों का जो बेड़ा बढ़ाया जाएगा, उसमें छोटे और बड़े, दोनों तरह के विमानों को शामिल किया जाएगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 15, 2022 4:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।