Credit Cards

Air India नॉन-फ्लाइंग परमानेंट स्टाफ के लिए लाई VRS और VSS, आवदेन करने के लिए दिया एक महीने का वक्त

जनवरी, 2022 में Air India को सरकार से टाटा ग्रुप ने खरीदा था। उसके बाद से यह तीसरा मौका है, जब एयर इंडिया अपने स्थायी कर्मचारियों के लिए वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम लेकर आई है। विस्तारा के एयर इंडिया में विलय से दोनों एयरलाइंस के करीब 600 कर्मचारियों पर असर पड़ने का अनुमान है। टाटा समूह, एयर इंडिया एक्सप्रेस और AIX कनेक्ट का भी विलय कर रहा है

अपडेटेड Jul 18, 2024 पर 9:10 AM
Story continues below Advertisement
Air India, विस्तारा का खुद में मर्जर करने वाली है।

टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) ने नॉन-फ्लाइंग परमानेंट स्टाफ के लिए वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम (VRS) पेश की है। यह स्कीम कम से कम 5 साल तक की सर्विस वाले स्थायी कर्मचारियों के लिए है। इसके अलावा कंपनी के साथ 5 साल से कम समय से काम कर रहे नॉन-फ्लाइंग परमानेंट स्टाफ के लिए वॉलंटरी सैपरेशन स्कीम (VSS) लाई गई है। एयर इंडिया, विस्तारा का खुद में मर्जर करने वाली है।

एयर इंडिया ने इन योजनाओं की पुष्टि की है, हालांकि इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है। दोनों योजनाएं बुधवार, 17 जुलाई को शुरू की गईं। संबंधित कर्मचारियों को VRS/VSS के लिए आवेदन करने के लिए एक महीने का समय दिया गया है।

तीसरी बार परमानेंट स्टाफ के लिए लाई VRS


ढाई साल पहले जनवरी, 2022 में एयर इंडिया को सरकार से टाटा ग्रुप ने खरीदा था और इस तरह कंपनी का प्राइवेटाइजेशन हो गया। उसके बाद से यह तीसरा मौका है, जब एयर इंडिया अपने स्थायी कर्मचारियों के लिए वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम लेकर आई है।

विस्तारा के विलय से 600 कर्मचारियों पर पड़ सकता है असर

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सोर्सेज के हवाले से इस महीने की शुरुआत में रिपोर्ट दी थी कि विस्तारा के एयर इंडिया में विलय से दोनों एयरलाइंस के करीब 600 कर्मचारियों पर असर पड़ने का अनुमान है। एयर इंडिया और विस्तारा में कुल मिलाकर 23,000 से अधिक कर्मचारी हैं। विस्तारा की ओर से भी VRS/VSS जैसी योजनाओं की घोषणा जल्द हो सकती है, क्योंकि फिटमेंट प्रक्रिया पूरी होने और भूमिकाएं सौंपे जाने के बाद कुछ छंटनी हो सकती है। एयर इंडिया कुछ अनावश्यक कर्मचारियों को एयर इंडिया समूह या टाटा समूह की कंपनियों में एकोमोडेट करने की कोशिश कर रही है।

LTIMindtree ब्राजील में स्थापित करेगी सब्सिडियरी कंपनी, 10 लाख डॉलर के शुरुआती निवेश की तैयारी

विस्तारा सिंगापुर एयरलाइंस और टाटा समूह का संयुक्त उद्यम है। विलय पूरा हो जाने के बाद, सिंगापुर एयरलाइंस के पास एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। फिटमेंट प्रक्रिया में विलय से पहले दोनों एयरलाइंस के कर्मचारियों की भूमिका और जिम्मेदारियों का मूल्यांकन शामिल है। यह प्रक्रिया पिछले कुछ महीनों से चल रही है। अपने एयरलाइन व्यवसाय को मजबूत करने के एक भाग के रूप में टाटा समूह, एयर इंडिया एक्सप्रेस और AIX कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) का भी विलय कर रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।