Credit Cards

Akasa Air: 1 नवंबर से यात्री अपने पालतू जानवर के साथ भी कर सकेंगे ट्रैवल, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग

Akasa Air पालतू जानवरों के साथ पहली उड़ान इस साल 1 नवंबर को भरेगी और इसके लिए बुकिंग 15 अक्टूबर से शुरू होगी

अपडेटेड Oct 06, 2022 पर 2:51 PM
Story continues below Advertisement
Akasa Air इस समय रोजाना 30 उड़ानें भर रही है

कुत्ते और बिल्ली पालने वाले एनिमल लवर्स के लिए एक अच्छी खबर है। दिवंगत अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली आकाश एयर (Akasa Air) जल्द ही यात्रियों को अपने पालतू कुत्तों और बिल्लियों को अपने साथ ले जाने की इजाजत देने वाली है। इन जानवरों को यात्री केबिन और कार्गो दोनों में लेकर जा सकते हैं। एयरलाइन के सीईओ विनय दुबे ने गुरुवार 6 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

विनय दुबे ने बताया कि पालतू जानवर के साथ सफर करने के लिए बुकिंग 15 अक्टूबर से शुरू होगी और पालतू जानवरों के साथ पहली उड़ान इस साल 1 नवंबर को शुरू होगी।

बता दें कि एयर इंडिया, स्पाइसजेट, जेट एयरवेज और विस्तारा पहले से ही अपने यात्रियों को यह सुविधा देते हैं। हालांकि इंडिगो और एयर एशिया पालतू जानवरों के साथ सफर की इजाजत नहीं देते हैं। हालांकि अगर वह पालतू जानवर किसी खास सेवा में इस्तेमाल होता है, तब इसकी इजाजत मिल जाती है। जैसे कि नेत्रहीन लोगों के लिए गाइड का काम करने कुत्ते।


Akasa Air को शुरू हुए 60 दिन से अधिक हो गया है और सीईओ ने बताया कि इन 60 दिनों में एयरलाइन का प्रदर्शन “संतोषजनक” रहा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विनय दूबे ने कहा, "हम अपने प्रदर्शन से बहुत खुश और संतुष्ट हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि एयरलाइन योजना के अनुसार ही चल रही है। कंपनी इस समय रोजाना 30 उड़ानें भर रही है।

यह भी पढ़ें- Page Industries : 54,000 रुपये का दमदार शेयर! एक साल में 57% रिटर्न के बाद भी नहीं थम रही रैली

एयरलाइन ने इस साल अगस्त में अपना कामकाज शुरू किया था। कंपनी के बेड़े में फिलहाल 6 विमान है और मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक बेड़े का आकार बढ़ाकर कुल 18 विमान तक करने की योजना है। आकाश एयर ने 72 नए बोइंग-737 मैक्स विमान खरीदने का ऑर्डर दिया है।

हाल ही में, Akasa Air ने हवाई यात्रा से जुड़े रीयल-टाइम डेटा जुटाने के लिए रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज के साथ हाथ मिलाया है। यह आंकड़े एयरलाइन को डायनेमिक किराया तय करने में सहायता करेंगे।

Akasa Air पूर्वोत्तर राज्यों तक अपनी पहुंच बना रही है और अगले महीने से असम और त्रिपुरा के लिए उड़ानें शुरू करने वाली है। एयरलाइन 21 अक्टूबर को गुवाहाटी और अगरतला के लिए उड़ानें लॉन्च कर सकती हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।