बैट्री बनाने वाली दिग्गज कंपनी अमारा राजा (Amara Raja) की सब्सिडियरी लॉग9 मैटेरियल्स (Log9 Materials) ने विस्तार की योजना तैयार की है। ईवी बैट्री इकोसिस्टम के सभी सेग्मेंट में अपनी दमदार मौजूदगी को लेकर कंपनी ने अगले कुछ वर्षों में 2350 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है। इसमें से 200 करोड़ रुपये बैट्री पैक की मौजूदा फैसिलिटी पर खर्च होगा और 150 करोड़ रुपये सेल मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी तैयार करने में होगा। मनीकंट्रोल से बातचीत में लॉग9 मैटेरियल्स के फाउंडर और सीईओ अक्षय सिंगल ने जानकारी दी कि उनकी कंपनी बैट्री पैक फैसिलिटी में 150-160 करोड़ रुपये और 150-200 करोड़ रुपये सेल मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी में करेगी।
इसके अलावा वित्त वर्ष 2025 में कंपनी विस्तार योजना के तहत एक गीगा फैक्ट्री में 2 हजार करोड़ रुपये निवेश करेगी। इस 2 हजार करोड़ रुपये की फंडिंग के लिए कंपनी या कर्ज लेगी या अपनी हिस्सेदारी बेचेगी या आईपीओ ला सकती है, इस पर अभी फैसला होना बाकी है।
कंपनी की योजना चार पहिया के कॉमर्शियल सेग्मेंट में ही रहने की
बंगलौर स्थित स्टार्टअप लॉग9 मैटेरियल्स पिछले साल दिसंबर से इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया गाड़ियों के लिए बैट्री बनाती हैं। अभी यह सालाना 8 हजार-10 हजार बैट्री तैयार करती है। अब कंपनी की योजना चार पहिया इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बैट्री तैयार करना है। इसके लिए कंपनी ने चार पहिया इलेक्ट्रिक कॉमर्शियल गाड़ियों के लिए ट्रॉयल रन शुरू भी कर दिया है। कंपनी ने दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया गाड़ियों की बैट्री के लिए हीरो इलेक्ट्रिक (पिनाकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड), ओमेगा सेईकी मोबिलिटी और नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट के साथ साझेदारी किया है।
सिंघल का कहना है कि कंपनी चार पहिया कंपनियों के साथ साझेदारी बढ़ाने के लिए आगे भी बातचीत कर रही है लेकिन कंपनी की योजना फिलहाल इलेक्ट्रिक कॉमर्शियल गाड़ियों के सेग्मेंट में ही रहने की है। अगले साल के लिए कंपनी के पास 20 हजार बैट्री का ऑर्डर बुक है।
100 करोड़ से अधिक रेवेन्यू हासिल करने का लक्ष्य
कंपनी की योजना इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया गाड़ियों के लिए वित्त वर्ष 2023 में बैट्री उत्पादन बढ़ाकर सालाना 50 हजार यूनिट्स करने की है। वहीं अगले वित्त वर्ष 2024 में दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया इलेक्ट्रिक गाड़ियों की 4 लाख बैट्री सालाना बनाने की क्षमता तैयार करने की योजना है। लॉग9 मैटेरियल्स के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में इसे 24.5 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था और इस वित्त वर्ष में कंपनी की योजना 100 करोड़ रुपये से अधिक रेवेन्यू हासिल करने की है।