Credit Cards

Adani Group का ओपन ऑफर बंद होने से पहले Ambuja Cements में जोरदार तेजी, क्या करें नए निवेशक?

Ambuja Cements Share Price: अडानी ग्रुप के ओपन ऑफर के बंद होने के कुछ दिन पहले अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के शेयरो में तेजी दिख रही है। जानिए यह ऑफर क्या है और निवेशकों को क्या करना चाहिए

अपडेटेड Sep 07, 2022 पर 6:09 PM
Story continues below Advertisement
Ambuja Cements Share Price: पिछले एक महीने में अंबुजा सीमेंट के शेयरों ने आउटपरफॉर्म किया है और सेंसेक्स में 1 फीसदी से कम तेजी के मुकाबले इसके भाव 17 फीसदी मजबूत हुए हैं।

Ambuja Cements Share Price: अडानी ग्रुप के ओपन ऑफर के चलते सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के शेयर 3.39 फीसदी की उछाल के साथ 452 रुपये के भाव पर पहुंच गए। यह ओपन ऑफर शुक्रवार 9 सितंबर को खत्म होने वाला है। ऐसे में बाजार की गिरावट के बावजूद इसके शेयरों में तेजी का रूझान दिख रहा है। सेंसेक्स अभी 121 अंकों की गिरावट के साथ 590756 पर है। पिछले एक महीने में अंबुजा सीमेंट के शेयरों ने आउटपरफॉर्म किया है और सेंसेक्स में 1 फीसदी से कम तेजी के मुकाबले इसके भाव 17 फीसदी मजबूत हुए हैं।

Stock Tips: डिविडेंड देने वाली इस सरकारी कंपनी के शेयर नई ऊंचाई पर, एक्स्पर्ट्स ने इस टारगेट पर दी निवेश की सलाह

क्या है Adani Group का ओपन ऑफर?


अडानी फैमिली ग्रुप की मॉरीशस स्थित कंपनी Endeavour Trade and Investment ने 26 अगस्त 2022 को 31 हजार करोड़ रुपये का ओपन ऑफर शुरू किया था। इसके तहत स्विस कंपनी होल्सिम को दो भारतीय लिस्टेड कंपनियां अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के पब्लिश शेयरहोल्डर्स से अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी जाएगी। यह ऑफर 26 अगस्त को खुला था और इस शुक्रवार 9 सितंबर 2022 को बंद होगा। मई में अडानी ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट्स के लिए 385 रुपये प्रति शेयर और एसीसी के लिए 2300 रुपये प्रति शेयर का ओपन ऑफर रखा था। अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी भारत की नामी-गिरामी सीमेंट कंपनियां हैं और इनके देश भर में 31 सीमेंट मैन्यूफैक्चरिंग साइट्स और 78 रेडी-मिक्स कंक्रीट प्लांट्स हैं जिनमें 10700 लोग काम करते हैं।

Stock Tips: ऑटो और फाइनेंशियल शेयरों पर एक्सपर्ट्स का सबसे अधिक भरोसा, टेक स्टॉक्स सबसे अधिक डाउनग्रेड, मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

क्या करना चाहिए निवेशकों को?

स्वास्तिक इंवेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि डिमांड आउटलुक बेहतर होने के चलते सीमेंट सेक्टर में सुधार के संकेत दिख रहे हैं और कच्चे माल के भाव में गिरावट शुरू हो गई है। मीना के मुताबिक इंडस्ट्री में कंसालिडेटेशन के चलते बड़ी कंपनियों को फायदा मिलेगा। शेयर की बात करें अडानी ग्रुप के अधिग्रहण और सीमेंट सेक्टर में सुधार के चलते अंबुजा सीमेंट मार्च 2022 में 274 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर से करीब 60 फीसदी मजबूत हो चुका है और अब मीना के मुताबिक अंबुजा सीमेंट के लिए जो भी पॉजिटिव चीजें हैं, उसके हिसाब से शेयर मजबूत हो चुके हैं। ऐसे में मीना ने मौजूदा भाव पर नए निवेशकों को शेयर नहीं खरीदने की सलाह दी है।

(डिस्क्लेमर: यहां दिए गए निवेश टिप्स एक्सपर्ट्स के अपने निजी विचार हैं और मनीकंट्रोल की वेबसाइट या मैनेजमेंट इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है। शेयरों में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर संपर्क करें।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।