Crypto News: क्रिप्टो मार्केट पर सख्त अमेरिका-जापान, G7 देशों की बैठक में बनेंगे नियम, यह टाइमलाइन फिक्स

Crypto News: बैकिंग संकट के चलते वित्तीय सिस्टम पर दबाव बढ़ा है। ऐसे में क्रिप्टो मार्केट को लेकर दुनिया भर के देश सख्त हुए हैं। जी-7 देशों की बैठक में इस पर चर्चा होगी। इसमें इसके नियम-कानून की रुपरेखा पर चर्चा होगा। इसके लिए एक टाइमलाइन फिक्स हो चुका है कि कब तक वैश्विक रेगुलेशन्स लाना है। जानिए क्या है भारत समेत जी7 देशों में क्रिप्टो एसेट्स को लेकर नियम

अपडेटेड Mar 28, 2023 पर 1:51 PM
Story continues below Advertisement
क्रिप्टो की मौजूदा स्थिति की बात करें तो जापान में इसे लेकर पहले से नियम-कानून हैं। कनाडा और अमेरिका में इस पर मौजूदा वित्तीय नियम-कानून लागू हैं। (Image- Pexels)

Crypto News: वैश्विक स्तर पर वित्तीय सिस्टम पर दबाव दिख रहा है। ऐसे में दुनिया के बड़े देश एक साथ मिलकर इससे निपटने की कोशिश में हैं। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों का समूह G7 क्रिप्टोकरेंसीज पर सख्ती करने की तैयारी में है। जापान की न्यूज एजेंसी के मुताबिक कारोबारी पारदर्शिता बढ़ाने और कंज्यूमर्स के हितों की सुरक्षा के लिए क्रिप्टोकरेंसीज पर ये देश वैश्विक नियम तय करेंगे। जी7 की यह बैठक जापान के हिरोशिमा शहर में 19-21 मई के बीच होगी। उससे पहले वाशिंगटन में अगले महीने के मध्य में जी20 देशों की बैठक में वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंकों के गवर्नर इसे लेकर चर्चा कर सकते हैं। क्रिप्टो को लेकर फाइनल फ्रेमवर्क इस साल जुलाई तक तय करने का लक्ष्य है। जी7 देशों में अमेरिका, कनाडा, फ़्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और ब्रिटेन शामिल हैं।

क्रिप्टो की मौजूदा स्थिति की बात करें तो जापान में इसे लेकर पहले से नियम-कानून हैं। कनाडा और अमेरिका में इस पर मौजूदा नियम-कानून लागू हैं। भारत की बात करें तो यह क्रिप्टो एसेट्स से मुनाफे पर 30 फीसदी टैक्स का प्रावधान है जिस पर सरचार्ज और 4 फीसदी सेस अतिरिक्त है। वहीं इसकी बिक्री पर 1 फीसदी टीडीएस भी है।

Kalyan Jewellers Share Price: एक ब्लॉक डील के चलते 11% टूट गया शेयर, निवेश के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटजी


क्रिप्टो एक्सचेंज के ढहने के बाद अब बैंकों के डूबने पर बढ़ी चिंता

पिछले साल नवंबर में दिग्गज क्रिप्टो एक्सचेंज FTX ढह गया। इसके बाद क्रिप्टो इंडस्ट्री में कमजोर गवर्नेंस को लेकर सवाल उठे। हालांकि मामला तब और गंभीर हो गया जब इसी महीने अमेरिका के दो बैंक सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक डूब गए। इसने चिंता और बढ़ा दी। सिलिकॉन वैली बैंक मुख्य रूप से टेक स्टार्टअप्स से डील करता था और सिग्नेचर बैंक क्रिप्टो क्लाइंट्स से। ऐसे में पूरे वित्तीय सिस्टम को संभालने का दबाव दुनिया भर के देशों पर है।

SBI को बिना मांगे ही मिल गया 8800 करोड़ का फंड, CAG की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा

क्रिप्टो रेगुलेशन को लेकर क्या हो रहा दुनिया भर में

पिछले साल अक्टूबर में फाइनेंशियल स्टेबिलिटी बोर्ड ने कुछ सिफारिशें जारी की थी जिसमें एक यह था कि क्रिप्टो एसेट्स को कॉमर्शियल बैंकों के एक्टिविटीज के रेगुलेशन के हिसाब से चलना होगा। हालांकि इस बोर्ड का फाइनल फ्रेमवर्क अभी इस साल जुलाई में आना है। इस साल फरवरी में इंटरनेशनल मॉनीटरी फंड (IMF) ने एक पॉलिसी पेपर में कुछ प्वाइंट्स दिए थे, जिस पर क्रिप्टो से जुड़े नियमों को तैयार करने से पहले सभी देशों को विचार करने को कहा गया। आईएमएफ के मुताबिक क्रिप्टो एसेट्स को ऑफिशियल करेंसी या लीगल टेंडर का स्टेटस नहीं देना चाहिए।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Mar 28, 2023 1:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।