आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) ने इंडस्ट्रियल सेक्टर या औद्योगिक क्षेत्रों को दी जाने वाली बिजली में 50 फीसदी कटौती (Power Cuts) करने का फैसला किया है। राज्य में बिजली वितरण का कार्य देखने वाली सरकारी कंपनी आंध्र प्रदेश स्टेट पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन (AP ट्रांसको) ने गुरुवार को यह फैसला किया। आंध्र प्रदेश में गर्मी शुरू होने के साथ बिजली की मांग काफी बढ़ गई है। हालांकि बिजली उत्पादन के अपर्याप्त साधनों और बाजार से बिजली की कम खरीदारी के चलते आंध्र प्रदेश सरकार इस बढ़ती मांग को पूरा करने में दिक्कतों का सामना कर रही है।