Get App

आंध्र प्रदेश में बिजली की किल्लत, सरकार ने इंडस्ट्रियल सेक्टर को दी जाने वाली सप्लाई में 50% कटौती का किया ऐलान

आंध्र प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बिजली की मांग बढ़ी है, लेकिन सरकार बिजली उत्पादन के अपर्याप्त साधनों और बाजार से कम खरीदारी के चलते इस मांग को पूरा करने में संघर्ष कर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 08, 2022 पर 9:08 AM
आंध्र प्रदेश में बिजली की किल्लत, सरकार ने इंडस्ट्रियल सेक्टर को दी जाने वाली सप्लाई में 50% कटौती का किया ऐलान
आंध्र प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों के लिए अगले 15 दिनों तक बिजली कटौती लागू रहेगी

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) ने इंडस्ट्रियल सेक्टर या औद्योगिक क्षेत्रों को दी जाने वाली बिजली में 50 फीसदी कटौती (Power Cuts) करने का फैसला किया है। राज्य में बिजली वितरण का कार्य देखने वाली सरकारी कंपनी आंध्र प्रदेश स्टेट पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन (AP ट्रांसको) ने गुरुवार को यह फैसला किया। आंध्र प्रदेश में गर्मी शुरू होने के साथ बिजली की मांग काफी बढ़ गई है। हालांकि बिजली उत्पादन के अपर्याप्त साधनों और बाजार से बिजली की कम खरीदारी के चलते आंध्र प्रदेश सरकार इस बढ़ती मांग को पूरा करने में दिक्कतों का सामना कर रही है।

वाई एस जगन मोहन रेड्डी की अगुआई वाली आंध्र प्रदेश की सरकार ने कहा कि कम से कम अगले 15 दिनों तक औद्योगिक क्षेत्रों के लिए यह बिजली कटौती लागू रहेगी। आंध्र प्रदेश के एनर्जी सेक्रेटरी, बी श्रीधर ने राज्य में बिजली सप्लाई की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करने के बाद यह घोषणा की।

सरकारी बिजली कंपनियां पिछले कुछ दिनों से राज्य के कृषि क्षेत्रों और घरेलू क्षेत्रों को दी जाने वाली सप्लाई में इमरजेंसी बिजली कटौती का सहारा ले रही थीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें