Credit Cards

भारत में iPhone हुए सस्ते, Apple ने ₹6000 तक कम की कीमतें

iPhone New Rate: iPhone मॉडल्स की कीमतों में यह बदलाव मोबाइल फोन और चार्जर पर आयात शुल्क को 20 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करने के बजट प्रस्ताव के बाद हुआ है। Apple ने 13, 14 और 15 सीरीज समेत भारत में बने आईफोन की कीमतों में भी 300 रुपये की कमी की है। भारतीय ग्राहकों के लिए 128 जीबी स्टोरेज वाले आईफोन प्रो मॉडल की कीमत 3.7 प्रतिशत की कटौती के बाद 1,29,800 रुपये होगी

अपडेटेड Jul 27, 2024 पर 8:00 AM
Story continues below Advertisement
देश में इंपोर्टेड आईफोन प्रो मॉडल की कीमत में 5,100-6,000 रुपये की कटौती की गई है।

Apple iPhone Price: बजट में मोबाइल फोन पर आयात शुल्क कम करने की घोषणा के बाद एप्पल ने भारत में आईफोन की कीमतें 300-6,000 रुपये तक घटा दी हैं। एप्पल की तरफ से जारी नई रेट लिस्ट के मुताबिक, देश में इंपोर्टेड आईफोन प्रो मॉडल की कीमत में 5,100-6,000 रुपये की कटौती की गई है। भारत में एप्पल पहले आईफोन 15 प्रो को 1,34,900 रुपये और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल को 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेच रही थी।

भारतीय ग्राहकों के लिए 128 जीबी स्टोरेज वाले आईफोन प्रो मॉडल की कीमत 3.7 प्रतिशत की कटौती के बाद 1,29,800 रुपये होगी। इसी तरह 256 जीबी स्टोरेज वाले एंट्री लेवल आईफोन प्रो मैक्स की कीमत 1,59,900 रुपये से घटकर 1,54,000 रुपये हो गई है। इसके साथ ही एप्पल ने आईफोन के भारत में बने 13, 14 और 15 सीरीज वाले आईफोन की कीमतों में भी 300 रुपये की कमी की है।

iPhone SE हुआ कितना सस्ता


आईफोन एसई मॉडल 2,300 रुपये सस्ता हो गया है। एंट्री लेवल iPhone SE की कीमत अब 49900 रुपये से कम होकर 47600 रुपये हो गई है। आईफोन मॉडलों की कीमतों में यह बदलाव मोबाइल फोन और चार्जर पर आयात शुल्क को 20 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करने के बजट प्रस्ताव के बाद हुआ है।

भारत में मोबाइल की मैन्युफैक्चरिंग कर इसे यूरोप और अमेरिका में एक्सपोर्ट करेगी HMD Global

भारत में बनेंगे iPhone के प्रो और प्रो मैक्स मॉडल

पहली बार एप्पल आईफोन के प्रो और प्रो मैक्स मॉडल भारत में ही बनाने वाली है। इसकी शुरुआत आईफोन की आने वाली 16 सीरीज से होगी। जानकारी के मुताबिक यह आईफोन 16 सीरीज के प्रो और प्रो मैक्स मॉडल्स को फॉक्सकॉन के साथ मिलकर भारत में एसेंबल करेगी। कंपनी चीन के बाहर अपने प्रोडक्शन को बढ़ावा देने की योजना के तहत यह काम करेगी। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। आईफोन 16 सीरीज सितंबर में लॉन्च हो सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।