Apple iPhone Price: बजट में मोबाइल फोन पर आयात शुल्क कम करने की घोषणा के बाद एप्पल ने भारत में आईफोन की कीमतें 300-6,000 रुपये तक घटा दी हैं। एप्पल की तरफ से जारी नई रेट लिस्ट के मुताबिक, देश में इंपोर्टेड आईफोन प्रो मॉडल की कीमत में 5,100-6,000 रुपये की कटौती की गई है। भारत में एप्पल पहले आईफोन 15 प्रो को 1,34,900 रुपये और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल को 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेच रही थी।
भारतीय ग्राहकों के लिए 128 जीबी स्टोरेज वाले आईफोन प्रो मॉडल की कीमत 3.7 प्रतिशत की कटौती के बाद 1,29,800 रुपये होगी। इसी तरह 256 जीबी स्टोरेज वाले एंट्री लेवल आईफोन प्रो मैक्स की कीमत 1,59,900 रुपये से घटकर 1,54,000 रुपये हो गई है। इसके साथ ही एप्पल ने आईफोन के भारत में बने 13, 14 और 15 सीरीज वाले आईफोन की कीमतों में भी 300 रुपये की कमी की है।
iPhone SE हुआ कितना सस्ता
आईफोन एसई मॉडल 2,300 रुपये सस्ता हो गया है। एंट्री लेवल iPhone SE की कीमत अब 49900 रुपये से कम होकर 47600 रुपये हो गई है। आईफोन मॉडलों की कीमतों में यह बदलाव मोबाइल फोन और चार्जर पर आयात शुल्क को 20 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करने के बजट प्रस्ताव के बाद हुआ है।
भारत में बनेंगे iPhone के प्रो और प्रो मैक्स मॉडल
पहली बार एप्पल आईफोन के प्रो और प्रो मैक्स मॉडल भारत में ही बनाने वाली है। इसकी शुरुआत आईफोन की आने वाली 16 सीरीज से होगी। जानकारी के मुताबिक यह आईफोन 16 सीरीज के प्रो और प्रो मैक्स मॉडल्स को फॉक्सकॉन के साथ मिलकर भारत में एसेंबल करेगी। कंपनी चीन के बाहर अपने प्रोडक्शन को बढ़ावा देने की योजना के तहत यह काम करेगी। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। आईफोन 16 सीरीज सितंबर में लॉन्च हो सकती है।