Get App

Ashok Leyland के नए एमडी बने Shenu Agarwal, 5 साल के लिए हुई नियुक्ति

Ashok Leyland से जुड़ने से पहले शेनू अग्रवाल एस्कॉर्ट्स कुबोता लि. (Escorts Kubota Ltd) में प्रेसिडेंट के रूप में काम कर रहे थे। हिंदुजा ने दावा किया कि उनके आने से अशोक लीलैंड की स्टेकहोल्डर वैल्यू बढ़ाने के कंपनी के प्रयासों को मजबूती मिलेगी। जल्द ही मोबिलिटी सेक्टर में कंपनी को नया मुकाम हासिल होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 08, 2022 पर 6:24 PM
Ashok Leyland के नए एमडी बने Shenu Agarwal, 5 साल के लिए हुई नियुक्ति
अशोक लीलैंड में शेनू अग्रवाल की नियुक्ति पांच साल यानी 7 दिसंबर, 2027 तक के लिए की गई है

Ashok Leyland: हिंदुजा ग्रुप (Hinduja group) की सब्सिडियरी अशोक लीलैंड ने गुरुवार, 8 दिसंबर को ऐलान किया कि उसने शेनू अग्रवाल (Shenu Agarwal) को कंपनी का नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 8 दिसंबर से ही प्रभावी हो गई है और पांच साल यानी 7 दिसंबर, 2027 तक के लिए की गई है। हालांकि, कंपनी ने अपनी अधिकारिक रिलीज में कहा कि इस फैसले पर अभी शेयरहोल्डर्स से मंजूरी लेना बाकी है। Ashok Leyland से जुड़ने से पहले शेनू अग्रवाल एस्कॉर्ट्स कुबोता लि. (Escorts Kubota Ltd) में प्रेसिडेंट के रूप में काम कर रहे थे। अशोक लीलैंड का शेयर आज बीएसई पर मामूली गिरावट के साथ 145.05 रुपये पर बंद हुआ।

वैश्विक स्तर पर पैठ बढ़ाने की योजना

अशोक लीलैंड के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने शेनू के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ-साथ उनके तजुर्बे पर बात की और कहा, “शेनू का एक कारोबारी समूह में लीडर के रूप में बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड रहा है और कई विभागों में विभिन्न पदों पर खुद को साबित किया है।”

हिंदुजा ने कहा कि कंपनी अब विश्वसनीयता पर जोर दे रही है और उसकी वैश्विक स्तर पर पांव पसारने की योजना है। हिंदुजा ने दावा किया कि शेनू के आने से अशोक लीलैंड की स्टेकहोल्डर वैल्यू बढ़ाने के कंपनी के प्रयासों को मजबूती मिलेगी। उन्हें शेनू के नेतृत्व में जल्द ही मोबिलिटी सेक्टर में कंपनी के नया मुकाम हासिल करने का भरोसा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें