Ashok Leyland: हिंदुजा ग्रुप (Hinduja group) की सब्सिडियरी अशोक लीलैंड ने गुरुवार, 8 दिसंबर को ऐलान किया कि उसने शेनू अग्रवाल (Shenu Agarwal) को कंपनी का नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 8 दिसंबर से ही प्रभावी हो गई है और पांच साल यानी 7 दिसंबर, 2027 तक के लिए की गई है। हालांकि, कंपनी ने अपनी अधिकारिक रिलीज में कहा कि इस फैसले पर अभी शेयरहोल्डर्स से मंजूरी लेना बाकी है। Ashok Leyland से जुड़ने से पहले शेनू अग्रवाल एस्कॉर्ट्स कुबोता लि. (Escorts Kubota Ltd) में प्रेसिडेंट के रूप में काम कर रहे थे। अशोक लीलैंड का शेयर आज बीएसई पर मामूली गिरावट के साथ 145.05 रुपये पर बंद हुआ।
