Ather Energy: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। अब लोग पेट्रोल और डीजल की जगह इलेक्ट्रिक स्कूटर और गाड़ियों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस बदलते माहौल में कई कंपनियां EV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं। इन्हीं में से एक है इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy), जिसने बहुत कम समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में बड़ा नाम कमा लिया है। कंपनी की पहचान उसके दमदार परफॉर्मेंस वाले स्कूटर्स Ather 450 सीरीज और Rizta फैमिली स्कूटर से है।