Get App

Ather Energy का मार्केट शेयर हुआ दोगुना, 17% पर पहुंची EV कंपनी

Ather Energy: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। इस बदलते माहौल में कई कंपनियां EV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं। इन्हीं में से एक है इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy), जिसने बहुत कम समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में बड़ा नाम कमा लिया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 30, 2025 पर 2:11 PM
Ather Energy का मार्केट शेयर हुआ दोगुना, 17% पर पहुंची EV कंपनी
Ather Energy का मार्केट शेयर हुआ दोगुना, 17% पर पहुंची EV कंपनी

Ather Energy: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। अब लोग पेट्रोल और डीजल की जगह इलेक्ट्रिक स्कूटर और गाड़ियों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस बदलते माहौल में कई कंपनियां EV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं। इन्हीं में से एक है इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy), जिसने बहुत कम समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में बड़ा नाम कमा लिया है। कंपनी की पहचान उसके दमदार परफॉर्मेंस वाले स्कूटर्स Ather 450 सीरीज और Rizta फैमिली स्कूटर से है।

पिछले कुछ सालों में एथर एनर्जी ने अपना मार्केट शेयर दोगुना कर लिया है और अगस्त में यह लगभग 17% तक पहुंच गया है। यह जानकारी कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ तरुण मेहता ने 30 अगस्त, 2025 को बेंगलुरु में आयोजित कंपनी के एनुअल Ather Community Day कार्यक्रम में दी। Ather, जो मई में NSE पर लिस्ट हुआ था दक्षिण भारत और गुजरात में नंबर-1 खिलाड़ी के रूप में भी उभर कर सामने आया है।

Ather कंपनी के सीईओ ने दी जानकारी

Ather कंपनी के सीईओ तरुण मेहता ने कहा, हमारा मार्केट शेयर पिछले साल की पहली तिमाही की तुलना में दोगुना हो गया है। आज हम लगभग 17% पर हैं। हम दक्षिण भारत में नंबर वन हैं और गुजरात में सबसे बड़ा ब्रांड हैं। उन्होंने यह भी बताया कि Ather का नेटवर्क 416 स्टोर्स तक पहुंच चुका है और जल्द ही यह 700 तक हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें