भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 7 अगस्त को AU स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) को स्मॉल फाइनेंस बैंक से यूनिवर्सल बैंक में बदलने के लिए ‘इन-प्रिंसिपल’ (सैद्धांतिक) मंजूरी दे दी है। हालांकि, यह फाइनल लाइसेंस नहीं है। सैद्धांतिक मंजबूरी का मतलब है कि AU स्मॉल फाइनेंस बैंक अब यूनिवर्सल बैंक बनने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। लेकिन, उसे RBI की अंतिम मंजूरी बाद में मिलेगी, जब वह सारी शर्तें पूरी कर लेगा।