Get App

अब यूनिवर्सल बैंक बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, RBI से मिली मंजूरी

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक को यूनिवर्सल बैंक में बदलने के लिए RBI से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। जानिए इस अप्रूवल का क्या मतलब है और यूनिवर्सल बैंक बनने के बाद कामकाज के तरीके में किस तरह का बदलाव आएगा।

Suneel Kumarअपडेटेड Aug 07, 2025 पर 8:28 PM
अब यूनिवर्सल बैंक बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, RBI से मिली मंजूरी
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर गुरुवार को 1.21% की बढ़त के साथ 744.10 रुपये पर बंद हुए।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 7 अगस्त को AU स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) को स्मॉल फाइनेंस बैंक से यूनिवर्सल बैंक में बदलने के लिए ‘इन-प्रिंसिपल’ (सैद्धांतिक) मंजूरी दे दी है। हालांकि, यह फाइनल लाइसेंस नहीं है। सैद्धांतिक मंजबूरी का मतलब है कि AU स्मॉल फाइनेंस बैंक अब यूनिवर्सल बैंक बनने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। लेकिन, उसे RBI की अंतिम मंजूरी बाद में मिलेगी, जब वह सारी शर्तें पूरी कर लेगा।

यूनिवर्सल बैंक में बदलने के बाद यह स्मॉल बैंक भी किसी आम बड़े बैंक की तरह सभी तरह की बैंकिंग सेवाएं दे सकेगा। जैसे कि डिपॉजिट, क्रेडिट कार्ड, विदेशी ट्रांजैक्शन और बड़ी कंपनियों को फाइनेंसिंग। यह सब अभी तक इसके लिए सीमित पैमाने पर है।

स्मॉल फाइनेंस बैंक और यूनिवर्सल बैंक में अंतर

पहलू स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) यूनिवर्सल बैंक
उद्देश्य छोटे ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं देना
सभी प्रकार की बैंकिंग सेवाएं देना
टारगेट MSME, लो-इनकम ग्रुप, छोटे व्यापारी
हर वर्ग के ग्राहक – रिटेल, कॉर्पोरेट, MSME
लोन साइज छोटे लोन, ज्यादा माइक्रोफाइनेंस बेस
बड़े लोन, वाइड पोर्टफोलियो
ऑपरेशन स्केल सीमित भौगोलिक दायरा
नेशनल और इंटरनेशनल
रेगुलेशन RBI द्वारा, लेकिन लिमिटेड स्कोप में
RBI द्वारा फुल बैंकिंग लाइसेंस के साथ
उदाहरण AU, Ujjivan, Jana, Suryoday
SBI, ICICI, HDFC, Axis

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें