Bharti Airtel Price: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में आज 7 सितंबर को भारी बिकवाली का दबाव दिख रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक 1.09 फीसदी हिस्सेदारी की ब्लॉक डील के चलते इसके शेयर आज शुरुआती कारोबार में करीब 2 फीसदी फिसल गए। सीएनबीसी टीवी18 के मुताबिक 750 रुपये के भाव पर तीन सौदों के जरिए इसके 7906 करोड़ रुपये 10.4 करोड़ शेयरों का मालिकाना हक ट्रांसफर हुआ। बीएसई पर इंट्रा-डे में इसके शेयर 736.10 रुपये के भाव तक फिसल गए थे।
पिछले महीने अगस्त में न्यूज एजेंसी रायटर्स ने खुलासा किया था कि सिंगापुर टेलीकम्यूनिकेशंस/सिंगटेल (Singtel) एयरटेल में अपनी 3.3 फीसदी हिस्सेदारी भारती टेलीकॉम को 161 करोड़ डॉलर में बेचेगी। यह सौदा 90 दिनों के भीतर पूरा होना है। सिंगलेटल दक्षिण-पूर्व एशिया की सबसे बड़ी कंपनी है। सिंगटेल ने कहा था कि इसकी दो इकाईयां पास्टेल (Pastel) और विरिडिआन (Viridian) भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल में अपनी होल्डिंग के 19.8 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी। इस ब्लॉक डील के पूरा होने के बाद सिंगटेल की एयरेटल में 29.7 फीसदी और मित्तल परिवार की 25.6 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी। दोनों ही ग्रुप समय के साथ अपने हिस्सेदारी बराबर करेंगे।
सौदे के बाद मिले पैसों पर कैपिटल गेन टैक्स नहीं
आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने निवेशकों को एक नोट में कहा है कि सिंगटेल ने जो हिस्सेदारी बेची है, वह मॉरीशस की हैं तो इस सौदे पर कोई कैपिटल गेन टैक्स नहीं देना है यानी कि यह सौदा बाजार से बाहर भी हो सकता है। सिंगटेल अपनी हिस्सेदारी की बिक्री के जरिए हासिल पैसों का इस्तेमाल 5जी के लिए और ग्रोथ के लिए अन्य कदमों के लिए पूंजी की जरूरतों को पूरा करने में करेगी। IIFL Securities के मुताबिक इस सौदे के बाद कंपनी का नेट कर्ज वित्त वर्ष 2022 के आखिरी में 2.7x से गिरकर 2.1x आने के आसार हैं।