Explainer: Bitcoin और Crypto मार्केट में क्यों आई तेजी, अब क्या होगा आगे?

ट्रंप के 90 दिन के टैरिफ ब्रेक ने क्रिप्टो मार्केट में बहार ला दी। बिटकॉइन फिर से $85,000 के पार पहुंचा, Pi Network Coin और दूसरी क्रिप्टो में भी जोरदार उछाल। क्या क्रिप्टो का भविष्य अब और भी उज्जवल होगा?

अपडेटेड Apr 13, 2025 पर 4:32 PM
Story continues below Advertisement
Binance के अनुसार, 13 अप्रैल को Bitcoin की कीमत 2.3% बढ़कर $85,330 हो गई।

Bitcoin Crypto Market Surge: पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिन की रोक का ऐलान किया। इससे सभी निवेश संपत्तियों में बड़ी हलचल देखने को मिली। खासकर, शेयर मार्केट और क्रिप्टोकरेंसी में जोरदार रैली देखने को मिली। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) कीमतों में भी टैरिफ पर रोक के बाद जबरदस्त उछाल आया।

BTC अब दोबारा $85,000 के पार पहुंच गया है। Binance के अनुसार, 13 अप्रैल को Bitcoin की कीमत 2.3% बढ़कर $85,330 हो गई। इसका मौजूदा मार्केट कैप $1.7 ट्रिलियन है। इससे पहले टैरिफ वॉर जब चरम पर थी, तो बिटकॉइन प्राइस में लगातार गिरावट दिख रही थी। यह गिरकर $74,000 तक आ गई थी, जो 7 नवंबर 2024 के बाद इसका सबसे निचला स्तर था।

बिटकॉइन में तेजी की क्या वजह है?


बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी में तेजी की तीन अहम वजहें रहीं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

  1. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ पर रोक का ऐलान क्रिप्टो मार्केट में तेजी लाने की सबसे बड़ी वजह रहा। शेयर बाजार की तरह क्रिप्टो इन्वेस्टर्स ने भी टैरिफ पर रोक को काफी सकारात्मक तौर पर लिया। उन्हें यह भी उम्मीद है कि ट्रंप अब क्रिप्टो को बढ़ावा देने के लिए अन्य कदम भी उठाएंगे।
  2. ​पॉल एटकिंस को अमेरिकी सीनेट ने अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) के 34वें चेयरमैन के रूप में मंजूरी दी। उनकी नियुक्ति से संकेत मिलता है कि SEC अब डिजिटल एसेट्स और फिनटेक के लिए स्पष्ट और स्थिर रेगुलेटरी फ्रेमवर्क बनाने की दिशा में बढ़ सकता है।
  3. अमेरिकी SEC ने Ethereum (ETH) से जुड़े Exchange-Traded Funds (ETFs) के ऑप्शंस ट्रेडिंग को कानूनी रूप से मंजूरी दे दी है। इसका मतलब है कि अब निवेशक Ethereum ETFs के ऑप्शंस पर ट्रेडिंग कर सकते हैं, जो क्रिप्टो से जुड़े निवेश के लिए अधिक मौके और लिक्विडिटी देगा।

Pi Network और बाकी क्रिप्टो का क्या हाल है?

Ethereum ($1,605), BNB ($592.64) और XRP ($2.13) जैसी दूसरी क्रिप्टोकरेंसीज में भी उछाल आया है। ये सभी हाल ही में अपने पांच महीने के निचले स्तर पर थीं। एनालिस्टों के मुताबिक, Bitcoin, Ethereum और Dogecoin में तेजी दर्ज की गई है। हाल ही में सूचीबद्ध एक नई प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी Pi Network Coin ने भी इसी तरह की तेजी दर्ज की।

Pi Network पिछले सप्ताह $0.5 से नीचे गिरने के बाद रविवार को $0.77 तक पहुंच गया। बीते 24 घंटे में इसमें 7.9% की वृद्धि हुई है। Pi Network एक Web3 ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट है। यह यूजर्स को मोबाइल फोन पर ही क्रिप्टोकरेंसी माइन करने की सुविधा देता है। वहीं, Bitcoin के लिए महंगे माइनिंग इक्विपमेंट की जरूरत होती है। Pi Coin केवल ऐप को रोजाना एक बार खोलने से कमाया जा सकता है। इसे 2019 में Stanford के ग्रेजुएट्स द्वारा शुरू किया गया था।

क्रिप्टो मार्केट में अब आगे क्या होगा?

एक्सपर्ट का मानना है कि ग्लोबल मार्केट स्थिरता आने का फायदा बिटकॉइन समेत पूरे क्रिप्टो मार्केट को मिलेगा। CIFDAQ ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन हिमांशु मराडिया ने कहा, “ट्रंप की 90 दिन की टैरिफ रोक और अस्थायी रूप से शुल्क को 10% तक सीमित करने से मैक्रोइकॉनॉमिक अनिश्चितताएं कम हुई हैं। इससे क्रिप्टो बाजार में नई उम्मीद जगी है।'

हिमांशु का कहना है कि अब बाजार सहभागियों को बेहतर तरलता और मजबूत आर्थिक माहौल की उम्मीद है। इससे क्रिप्टो जैसे इनवेस्टमेंट एसेट की मांग बढ़ी है, जिसमें 'ज्यादा रिस्क, ज्यादा रिवॉर्ड' की गुंजाइश रहती है। निवेशकों का मानना है कि एक कम अस्थिर भू राजनीतिक और व्यापारिक माहौल से क्रिप्टो बाजार में पूंजी प्रवाह को और बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें : FPI ने बढ़ाई सेलिंग, अप्रैल में अब तक भारतीय शेयरों से निकाले ₹31575 करोड़; क्यों उठ रहा भरोसा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।