Get App

Bitcoin Price: बिटकॉइन में 9% की बड़ी गिरावट, $93000 से नीचे आई कीमत

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के क्रिप्टो समर्थक रुख पर आशावाद के कारण बिटकॉइन इस साल दोगुने से अधिक बढ़कर 100,000 डॉलर से अधिक पर पहुंच गया था। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने यह भी कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक की बड़ी मात्रा में बिटकॉइन जमा करने के किसी भी सरकारी प्रयास में शामिल होने की कोई इच्छा नहीं है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 20, 2024 पर 8:08 PM
Bitcoin Price: बिटकॉइन में 9% की बड़ी गिरावट, $93000 से नीचे आई कीमत
इस सप्ताह ही बिटकॉइन ने 108,309 डॉलर के ऑल टाइम हाई को छुआ था।

Bitcoin Price: क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में 20 दिसंबर को भारी गिरावट आई। भारतीय समय के अनुसार शाम 6 बजे बिटकॉइन लगभग 92,292.07 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। यह कीमत 24 घंटे पहले की कीमत की तुलना में 9% से भी ज्यादा कम है। 24 घंटे पहले यह क्रिप्टोकरेंसी 102,000 डॉलर से अधिक के लेवल पर थी। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से आक्रामक रुख अपनाने के बाद जोखिम वाली संपत्तियों को लेकर निवेशक ज्यादा सतर्क हो गए हैं।

इस सप्ताह ही बिटकॉइन ने 108,309 डॉलर के ऑल टाइम हाई को छुआ था। लेकिन उसके बाद से इसमें बड़े पैमाने पर बिकवाली हो रही है। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने हाल ही में बेंचमार्क ब्याज दर में लगातार तीसरी बार कटौती की, जो 0.25 प्रतिशत की रही। साथ ही संकेत दिया कि अगले साल केवल 2 बार ही रेट कट हो सकता है। इसके चलते इक्विटी बाजारों में गिरावट आई, जिसका असर क्रिप्टो एसेट्स पर भी पड़ा।

बिटकॉइन जमा करने के सरकारी प्रयास में शामिल नहीं होगा फेड

इसके अलावा फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने यह भी कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक की बड़ी मात्रा में बिटकॉइन जमा करने के किसी भी सरकारी प्रयास में शामिल होने की कोई इच्छा नहीं है। उन्होंने बिटकॉइन रखने से जुड़े कानूनी मुद्दों को लेकर ​कहा कि यह कांग्रेस के लिए विचार करने वाली बात है, लेकिन हम फेड में कानून में बदलाव की उम्मीद नहीं कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें