Crypto Price: 20 हजार डॉलर के पार मिल रहा BitCoin, लेकिन मार्केट में घटी हैसियत, चेक करें टॉप-10 क्रिप्टो के लेटेस्ट भाव

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज मिला-जुला रूझान दिख रहा है और अधिकतर क्रिप्टोकरेंसीज के भाव ग्रीन जोन में हैं

अपडेटेड Oct 06, 2022 पर 3:55 PM
Story continues below Advertisement
पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में बिटकॉइन की स्थिति 0.14 फीसदी कमजोर हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी 40.04 फीसदी हिस्सेदारी है। (Image- Pixabay)

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज 6 अक्टूबर को मिला-जुला रूझान दिख रहा है और अधिकतर क्रिप्टोकरेंसीज के भाव ग्रीन जोन में हैं। मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की बात करें तो यह 20 हजार डॉलर के पार है। पिछले 24 घंटे में 0.09 फीसदी की मामूली उछाल के साथ बिटकॉइन 20,010.97 डॉलर (16.38 लाख रुपये) के भाव (खबर लिखे जाने के समय) पर मिल रहा है।

टॉप-10 क्रिप्टो में सिर्फ सबसे अधिक तेजी XRP में रही और यह 2 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। वीकली स्तर पर भी यह क्रिप्टो तेजी के मामले में सबसे आगे है। वहीं पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.58% की तेजी आई है और अब यह 96.54 हजार करोड़ डॉलर (79.04 लाख करोड़ रुपये) पर बना हुआ है।

Poonawalla Fincorp के शेयरों में लगातार खरीदारी का रूझान, बदली रणनीति से सुधरी रेटिंग का दिख रहा असर


एक हफ्ते में सबसे अधिक XRP में तेजी

वीकली बात करें तो मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टो में सबसे अधिक XRP मजबूत हुआ है। इसके भाव सात दिनों में 12 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम की बात करें तो यह सात दिनों में करीब दो फीसदी मजबूत हुआ है और बिटकॉइन में भी 3 फीसदी से अधिक तेजी रही। कार्डानो और यूएसडी कॉइन को छोड़ टॉप-10 की अन्य क्रिप्टोकरेंसीज के भाव सात दिनों में मजबूत हुए हैं।

Stock Tips: इस सरकारी कंपनी में जमकर हो रही खरीदारी, अभी भी पैसे लगाकर पा सकते हैं 27% रिटर्न

टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान

क्रिप्टो  मौजूदा भाव 24 घंटे में उतार-चढ़ाव
बिटकॉइन (BitCoin) 20,010.97 डॉलर 0.09%
एथेरियम (Ethereum) 1,358.27 डॉलर 1.02%
टेथर (Tether) 1 डॉलर (-) 0.01%
बीएनबी (BNB) 294.08 डॉलर 0.55%
यूएसडी कॉइन (USD Coin) 0.99 डॉलर (-) 0.02%
यूएसडी कॉइन (USD Coin) 0.4937 डॉलर 2.65%
बिनांसे यूएसडी (Binance USD) 0.99 डॉलर (-) 0.09%
कार्डानो (Cardano) 0.4307 डॉलर 0.31%
सोलाना (Solana) 33.97 डॉलर 0.95%
डॉजकॉइन (Dogecoin) 0.06 डॉलर 1.56%

सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय

क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में तेजी

पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 6092 करोड़ डॉलर (4.99 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 7.04 फीसदी अधिक रहा। हालांकि पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में बिटकॉइन की स्थिति 0.14 फीसदी कमजोर हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी 40.04 फीसदी हिस्सेदारी है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 06, 2022 3:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।