जोमैटो (Zomato) की क्विक कॉमर्स इकाई ब्लिनकिट (Blinkit) ने नया फूड डिलीवरी ऐप बिस्ट्रो (Bistro) लॉन्च किया है। इसका मकसद जेप्टो कैफे (Zepto Cafe) से मुकाबला करना है। बिस्ट्रो 10 मिनट में स्नैक्स और बाकी फूड आइटम की डिलीवरी करेगी। एक दिन पहले ही ब्लिनकिट की प्रतिद्वंद्वी जेप्टो ने अपने फूड डिलीवरी बिजनेस के लिए अलग ऐप कैफे (Cafe) लॉन्च करने का ऐलान किया है।