वियरेबल्स और ऑडियो ब्रांड Boult ने खुद की रीब्रांंडिंग की है। इसका नया नाम अब GOBOULT हो गया है। रीब्रांडिंग के जरिए कंपनी अपनी 'केवल ऑडियो ब्रांड' वाली इमेज को खत्म करना चाहती है। कंपनी जनवरी-फरवरी 2027 तक शेयर बाजारों में लिस्ट होना चाहती है। साथ ही इसकी नजर चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1000 करोड़ रुपये के रेवेन्यू पर भी है।