Alia Bhatt अब बिजनेस की दुनिया में धाक जमाने को तैयार, काम और फैमिली के बीच बिठा रहीं तालमेल

Alia Bhatt : आलिया भट्ट अब वह व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को संभालते हुए अपने किड्स क्लोदिंग बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि अपने बच्चे के लिए सबसे बेहतर कपड़े खोजते हुए उन्होंने नवजातों के लिए नई क्लोदिंग लाइन तैयार करने का फैसला किया। हालांकि, वह फिल्मों, बिजनेस और मां के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए सामंजस्य बिठाते हुए यह काम करेंगी

अपडेटेड Feb 16, 2023 पर 3:27 PM
Story continues below Advertisement
Alia Bhatt ने कहा कि बच्चों के कपड़े लॉन्च करने का मेरा फैसला काफी हद तक व्यक्तिगत था। अब उनकी नजर Ed-A-Mamma वर्ल्ड विकसित करने पर है

Alia Bhatt : पिछले साल दो सफल फिल्मों गंगूबाई कठियावाड़ी और आरआरआर के बाद आलिया भट्ट मां बन गई हैं। इस बीच, अब वह व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को संभालते हुए अपने किड्स क्लोदिंग बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि अपने बच्चे के लिए सबसे बेहतर कपड़े खोजते हुए उन्होंने नवजातों के लिए नई क्लोदिंग लाइन तैयार करने का फैसला किया। हालांकि, वह फिल्मों, बिजनेस और मां के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए सामंजस्य बिठाते हुए यह काम करेंगी।

कई कामों के लिए बनी हैं महिलाएं

भट्ट ने मनीकंट्रोल को बताया, “मैं एक महिला हूं और महिलाएं मल्टी-टास्किंग यानी कई कामों के लिए बनी हैं। वे हर तरह की मल्टी-टास्किंग को शानदार ढंग से करती हैं। हालांकि, ईमानदार जवाब यह है कि व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन दोनों को एक साथ मिलाना कभी भी आसान नहीं होता है। इसमें बहुत सोच, बहुत समर्पण, अनुशासन, प्रबंधन शामिल है। लेकिन मैं हमेशा से चुनौतियों से प्यार करती रही हूं।”


Mamaearth का IPO अगर नायका के वैल्यूएशन पर हुआ लिस्ट, तो शिल्पा शेट्टी को होगा 700% का मुनाफा

मन में ठान लूं तो मुझे कोई नहीं रोक सकता

उसने कहा कि उसकी बहन मजाक में उसे एक्स्ट्रा ओवर अचीवर यानी कुछ ज्यादा ही हासिल करने वाली कहती रही है। उन्होंने कहा, “एक बार जब मैंने अपना मन में ठान लिया (कुछ भी), तो मुझे कोई रोक नहीं सकता। बेशक, मैंने एक मुश्किल दौर देखा है लेकिन यही जीवन है। लेकिन बड़ी बात यह है कि हर दिन बस उठकर अपना सर्वश्रेष्ठ दें और ऐसा करते समय मजा भी आता है।”

क्या गर्भावस्था का दौर एक चुनौती था, इस पर भट्ट ने कहा कि सिर्फ गर्भावस्था नहीं बल्कि जीवन में हर दिन एक चुनौती है। उन्होंने कहा, “जब मां बनने की बात आती है तो मैं केवल सूरज की चमक और प्यार देखती हूं। यह मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत चरण है।”

सलाह से मुझे चिढ़ होती है

सभी नए माता-पिता के लिए एक्ट्रेस ने कहा कि चीजों को अपने तरीके से करना सबसे अच्छा होता है। उन्होंने कहा, “जब लोग नए माता-पिता को सलाह देते हैं तो मुझे चिढ़ होती है। मैं उनमें से हूं जो माता-पिता को सलाह देना पसंद नहीं करता। मेरी सलाह है कि कृपया इसे अपने तरीके से करें, क्योंकि आप सबसे अच्छे से जानते हैं। मैं इसी तरह की मां और पेरेंट बनना चाहती हूं।”

Sidharth-Kiara Photo: शादी के बाद सिद्धार्थ संग पहली बार दिखीं कियारा, मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा पहने एक्ट्रेस की तस्वीरें वायरल

कई महीने टालनी पड़ी लॉन्चिंग

उन्होंने कहा, “यह एक बड़ा सबक (कोविड के दौरान ब्रांड की लॉन्चिंग) था। हमें अपने लॉन्च को कई महीने टालना पड़ गया था। हमारी इसे अप्रैल में लॉन्च करने की तैयारी थी, लेकिन लॉकडाउन का असर पड़ गया। हमें अपनी पूरी इन्वेंट्री रोकनी पड़ गई और फिर सितंबर आ गया। लेकिन उसे रोककर रखना खासा मुश्किल हो गया था। इसलिए, हमें कलेक्शन को सर्दियों में लॉन्च करना पड़ा। लेकिन हम बेचने में कामयाब रहे।”

आलिया ने कहा कि बच्चों के कपड़े लॉन्च करने का मेरा फैसला काफी हद तक व्यक्तिगत था। अब उनकी नजर Ed-A-Mamma वर्ल्ड विकसित करने पर है, जो फैशन और कपड़ों से भी आगे की बात होगी। एक्ट्रेस ने भविष्य में और ब्रांड लॉन्च करने के भी संकेत दिए।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 16, 2023 3:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।