Get App

Biocon और Mylan के बायोसिमिलर बिजनेसेस का हो सकता है मर्जर, हो रही है बात

दोनों कंपनियों की बातचीत एडवांस स्टेज में, बड़ी कंपनी बनाने के बाद IPO लाने की भी योजना

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2021 पर 11:15 AM
Biocon और Mylan के बायोसिमिलर बिजनेसेस का हो सकता है मर्जर, हो रही है बात
Biocon (Source: ShutterStock)

बायोकॉन (Biocon) कारोबार के विस्तार और वैल्यू अनलॉक करने के लिए बायोकॉन बायोलॉजिक्स का मायलान (Mylan) के बायोसिमिलर बिजनेस (biosimilar business) के विलय की योजना पर काम कर रही है। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि बायोकॉन (Biocon) की इस संबंध में मायलान (Mylan) के साथ बातचीत चल रही है। सूत्रों ने बताया कि विलय के बाद बनने वाली नई कंपनी 10 अरब डॉलर के वैल्युएशन के लिए इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) ला सकती है।

नई कंपनी में कंट्रोलिंग स्टेक लेना चाहती है बायोकॉन

सूत्रों ने बताया कि अपने-अपने बायोसिमिलर बिजनेस को मिलाकर एक बड़ी कंपनी बनाने के लिए बायोकॉन और मायलान बातचीत एडवांस स्टेज में है, जिसमें बायोकॉन कंट्रोलिंग मेजॉरिटी स्टेक लेना चाहती है। बायोकॉन मेजॉरिटी स्टेक अपने पास रखने के लिए डील के तहत मायलान से हिस्सेदारी खरीदने पर भी विचार कर सकती है।

राकेश झुनझुनवाला के इस पसंदीदा शेयर में दिखा ब्रेकआउट, क्या हो आपकी निवेश रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें