बायोकॉन (Biocon) कारोबार के विस्तार और वैल्यू अनलॉक करने के लिए बायोकॉन बायोलॉजिक्स का मायलान (Mylan) के बायोसिमिलर बिजनेस (biosimilar business) के विलय की योजना पर काम कर रही है। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि बायोकॉन (Biocon) की इस संबंध में मायलान (Mylan) के साथ बातचीत चल रही है। सूत्रों ने बताया कि विलय के बाद बनने वाली नई कंपनी 10 अरब डॉलर के वैल्युएशन के लिए इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) ला सकती है।
