Zomato CEO Deepinder Goyal : जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने डिलीवरी एजेंट्स के लिए रेस्ट प्वाइंट्स (Rest Points) बनाने का ऐलान किया है। यह ऐसे सार्वजनिक आश्रय स्थल होंगे, जहां डिलीवरी एजेंट “आराम और तरोताजा हो सकते हैं। साथ ही कुछ समय काट सकते हैं।” गोयल ने कहा कि इन रेस्ट प्वाइंट्स पर जोमैटो के डिलिवरी पार्टनर्स (Zomato delivery partners) के लिए हाई-स्पीड वाईफाई, प्राथमिक चिकित्सा का सामान, फोन चार्जिंग स्टेशन, वाशरूम और पेयजल की व्यवस्था होगी। गोयल ने कहा कि इन रेस्ट प्वाइंट्स पर स्विगी (Swiggy) जैसी दूसरी कंपनियों के डिलीवरी एजेंट्स भी आ सकेंगे।
काम को बेहतर बनाने में मिलेगी मदद
दीपिंदर गोयल ने एक ब्लॉगपोस्ट में इस पहल का ऐलान करते हुए कहा कि डिलीवरी पार्टनर्स उनके बिजनेस का “दिल और जान” हैं। उन्होंने कहा, “हमारे डिलीवरी पार्टनर्स का काम खासा मुश्किल है और हमारे पास उनके काम को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए कोई पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है।”
रेस्ट प्वाइंट्स जोमैटो के द शेल्टर प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसके जरिये कंपनी को डिलीवरी एजेंट्स के लिए एक सुरक्षित और ज्यादा सहायक माहौल तैयार होने की उम्मीद है।
डिलीवरी पार्टनर्स को मिलेगी आराम करने की जगह
गोयल ने कहा, “हमारा मानना है कि सभी डिलीवरी पार्टनर्स को आराम करने, रिचार्ज करने और खुद के लिए कुछ पल बिताने के लिए एक जगह देकर हम एक बेहतर वातावरण बना सकते हैं। इससे उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को फायदा मिलेगा।”
गुरुग्राम में दो रेस्ट प्वाइंट्स पहले से चल रहे हैं, जहां जोमैटो का हेडक्वार्टर है। फूड डिलीवरी बिजनेस के लिए अन्य व्यस्त इलाकों में अन्य रेस्ट प्वाइंट्स बनाए जाएंगे। Deepinder Goyal ने ट्वीट के जरिये द शेल्टर प्रोजेक्ट का ऐलान करते हुए एक रेस्ट प्वाइंट का फोटोग्राफ भी शेयर किया। फोटो में दीवारों पर लाल रंग से रंगा एक कमरा दिखाया गया है। कमरे में बैठे हुए भारत में फूड डिलीवरी बिजनेस से जुड़ी दो सबसे बड़ी कंपनियों जोमैटो और स्विगी के डिलीवरी एजेंट भी नजर आ रहे हैं।